आगरा. काउंसलिंग फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीइ) ने 14 मई को दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी कर दिया. इस परिणाम के जारी होने के बाद टॉपर्स के नाम भी सामने आ गए. आगरा से सेंट एंथोनी स्कूल की अविशी को दसवीं में 99.8% अंक प्राप्त हुए हैं. अविशि सिंह ने 99.8% अंक प्राप्त करके नेशनल मेरिट में स्थान बनाया है. पिता विजेंद्र सिंह और मां शशि कपूर डेंटिस्ट है. सिकंदरा बोदला रोड पर इनका क्लीनिक है. अविशी की मां शशि ने बताया कि उनकी बेटी आईआईटीयंस या आईएएस बनना चाहती हैं.
अविशी की मां शशि कपूर ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई पर अत्यधिक ध्यान देती थी. दसवीं की परीक्षा से पहले अविशि ने जीतोड़ मेहनत की, उन्होंने जब बेटी से कहा कि दसवीं के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रही हो तो बेटी ने जवाब दिया कि अगर छोटी कक्षा में अच्छी तैयारी करूंगी तो बड़ी कक्षा में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगी. अविशी ने कहा अभी से दौड़ सही से नहीं लगाऊंगी तो आगे कैसे दौड़ होगी.
अविशी को स्केटिंग और स्विमिंग करना काफी पसंद है. खेलकूद में भी उनकी काफी रुचि है. अविशी अभी हाल ही में ओलंपियाड में टॉप रैंकिंग में शामिल हुई थी. उनकी मां बताती हैं कि जब कभी अविशी दुखी होती है तो खाने में मैगी जरूर लेती है. वहीं मूड फ्रेश करने के लिए उनकी बेटी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘नोबिता’ सीरियल जरूर देखती है.अविशी का एक छोटा भाई है जिसका नाम आरव सिंह है. जो आगरा के सेंट पीटर्स स्कूल में पढ़ता है. छोटे भाई ने भी अपनी बहन की पढ़ाई में काफी सहायता की. जब बहन के पेपर थे तो घर के कई काम जो बहन किया करती थी उन्हें भाई संभालता था. जिससे कि उसकी बड़ी बहन की तैयारी में व्यवधान ना पड़े.
अविशी की मां शशि कपूर ने बताया कि आज हम अपने परिवार के साथ वृंदावन घूमने आए हैं. जब हमें परिणाम घोषित होने की जानकारी मिली तो अविशि के पिता ने मुझे बेटी का रिजल्ट दिखाया. जिसमें हर विषय में 100 या 99 नंबर थे. इसके बाद अविशी के पिता ने कहा कि एक बार टॉपर की लिस्ट जरूर चेक कर लो तो मैंने कहा कि टॉपर में शायद बेटी का नाम नहीं आया होगा. लेकिन जब लिस्ट देखी तो पता चला कि उनकी बेटी ने नेशनल में भी टॉप किया है. उन्हें काफी खुशी है कि उनकी बेटी ने इतना अच्छा मुकाम पाया है. और आज चारों तरफ से उन्हें बधाइयां भी मिल रही हैं. तमाम लोगों के फोन आ रहे हैं जो उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.