21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द जारी हो सकते हैं ICSE बोर्ड के एडमिट कार्ड, 12 फरवरी से परीक्षा

आईसीएसई बोर्ड के इंटरमीडिएट के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी किए जा सकते हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होने वाली है और यह परीक्षा 3 अप्रैल तक चलेगी. जानें इस परीक्षा से संबंधित सारी जानकारियों के बारे में.

सीआईएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) द्वारा ICSE बोर्ड के लिए 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से शुरु होने वाली है. यह परीक्षा 3अप्रैल, 2024 तक चलेगी. ये वार्षिक परीक्षाएं 2023-24 सत्र के लिए ली जाएंगी. CISCE जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. स्कूल प्रशासन अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आईएससी कक्षा 12 का प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईएससीई बोर्ड आईएससी 2024 परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा.

एडमिट कार्ड है आवश्यक

आईएससी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए हॉल टिकट या एडमिट कार्ड आवश्यक है. सीआईएससीई दिशानिर्देशों में कहा गया है कि परिसर में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा हॉल में आईएससी 12वीं का एडमिट कार्ड लेकर आएं. किसी भी छात्र को वैरिफाइड आईएससी कक्षा 12 प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ऐसे करें डाउनलोड

  • स्कूल द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर बच्चों को दिया जाएगा.

  • सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cince.org पर जाएं.

  • नोटिफिकेशन सेक्शन के अंदर ‘प्रवेश पत्र’ विकल्प देखें.

  • ‘आईएससी 12वीं एडमिट कार्ड 2024’ पर क्लिक करें.

  • लॉगिन करने के लिए अधिकृत स्कूल लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करें.

  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

12वीं प्रवेश पत्र निर्देश

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आईएससी 2024 एडमिट कार्ड से संबंधित नोटिफिकेशन जारी होने पर नजर रखें. नीचे दिए गए विवरण आपको अपने कक्षा 12 आईएससी प्रवेश पत्र पर मिलेंगे.

  • रोल नंबर

  • छात्र का नाम

  • जन्म की तारीख

  • आवेदन संख्या

  • परीक्षा केंद्र

  • परीक्षा केंद्र का पता

  • विषय का नाम और कोड

Also Read: AIBE 18 Results 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया जल्द जारी करेगा एआईबीई 18 का परिणाम, यहां से करें चेक
परीक्षा के लिए निर्देश

  • परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुमति नहीं है.

  • परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है.

  • परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा हॉल में पहुंचें.

  • आईएससी एडमिट कार्ड 2024 पर अन्य निर्देश भी होंगे जिन्हें छात्रों को परीक्षा से पहले पढ़ना होगा.

Also Read: CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट का स्कोरकार्ड हुआ रिलीज, ऐसे करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें