ICSE 12th Result: ICSE 12वीं में भी बेटियां रही अव्वल, अलीगढ़ की टॉपर करना चाहती हैं गूगल में जॉब

ICSE 12th Result 2022: अलीगढ़ के गगन पब्लिक स्कूल की रिंकी ने 93 प्रतिशत अंक पाकर अलीगढ़ जिले में टॉप किया है. एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शुभम सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2022 8:04 AM

ICSE 12th Result 2022: आईसीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ. यूपी बोर्ड और सीबीएससी बोर्ड की तरह आईसीएसई बोर्ड में भी बेटियों का दबदबा देखने को मिला. आईसीआईसी के 12वीं परीक्षा में गगन पब्लिक स्कूल की छात्रा रिंकी ने 93 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया है.

टॉपर रिंकी गूगल में करना चाहती हैं जॉब

गगन पब्लिक स्कूल की रिंकी ने 93 प्रतिशत अंक पाकर अलीगढ़ जिले में टॉप किया है. एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शुभम सिंह ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की आकांक्षा शर्मा ने 91.5 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया. अलीगढ़ जिले की टॉपर रिंकी आवास विकास की रहने वाली हैं, इनके पिता मनवीर सिंह कश्यप बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं, मां पुष्पा देवी ग्रहणी हैं. पिंकी ने बताया कि कोरोना काल में गूगल से बहुत कुछ सीखा. कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने के बाद गूगल में नौकरी करना चाहती हूं. रिंकी ने रोज 8 घंटे पढ़ाई की.

Also Read: UPSSSC Lekhpal Admit Card: 31 जुलाई को होगी यूपी लेखपाल परीक्षा, एग्जाम से पहले जान लें ये जरूरी बात

अलीगढ़ में केवल 4 स्कूलों में है आईसीएसई से 12वीं… अलीगढ़ जनपद में अधिकतर स्कूल यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड से संचालित हैं, केवल चार स्कूलों में आईसीएसई बोर्ड से इंटर की पढ़ाई कराई जाती है. इनमें गगन पब्लिक स्कूल, एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, विजन ग्लोबल स्कूल और एम यू कॉलेज शामिल है. जिले की टॉपर लिस्ट में एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के 6, गगन पब्लिक स्कूल के 6 और एम यू कॉलेज के 2 स्टूडेंट्स शामिल हैं.

ये हैं अलीगढ़ जिले के टॉपर

आईसीएसई के बारे में रिजल्ट में अलीगढ़ जिले की टॉप 10 लिस्ट में गगन पब्लिक स्कूल, एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, एम यू कॉलेज के स्टूडेंट्स ने दबदबा बनाया.

  • रिंकी कुमारी गगन पब्लिक स्कूल 93 प्रतिशत

  • शुभम सिंह ए जे डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल 92.2 प्रतिशत

  • आकांक्षा शर्मा एस जे डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल 91.5 प्रतिशत

  • आयुष शर्मा गगन पब्लिक स्कूल 91.2 प्रतिशत

  • शिवम गगन पब्लिक स्कूल 89.7 प्रतिशत

  • राजीव शर्मा गगन पब्लिक स्कूल 89 प्रतिशत

  • अनुराग गगन पब्लिक स्कूल 89 प्रतिशत

  • धीरज उपाध्याय एम यू कॉलेज 89 प्रतिशत

  • आर्यन पाल एसजेडी पब्लिक स्कूल 88.7 प्रतिशत

  • शिल्पी चौहान एसजेडी पब्लिक स्कूल 88.7 प्रतिशत

  • गुन अग्रवाल गगन पब्लिक स्कूल 88.7 प्रतिशत

  • ज्योति कुमारी एसजेडी पब्लिक स्कूल 88.5 प्रतिशत

  • प्रियांशु सारस्वत एसजेडी पब्लिक स्कूल 88 प्रतिशत

  • मोहम्मद आबिद एम यू कॉलेज 87.3 प्रतिशत

Next Article

Exit mobile version