ICSE 10th Result 2023 Out: जारी हुआ सीआईएससीई आईएससी 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ICSE 10th Result 2023 Out: आईसीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना परिणाम cisce.org पर डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | May 14, 2023 3:06 PM
an image

ICSE 10th Result 2023 Out: आईसीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपना परिणाम cisce.org पर डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इन वेबसाइट्स से चेक कर सकेंगे नतीज

CISCE की ओर से क्लास 10th एवं 12th का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स cisce.org, results.cisce.org, results.cisce.online पर घोषित किया गया है. आप इन वेबसाइट्स को भी चेक कर सकते हैं.

SMS से कैसे देखें 10th,12th ICSE का रिजल्ट (ICSE Result 2023 via SMS)

CISCE की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, उम्मीदवार अपने मोबाइल फोन पर SMS सुविधा के माध्यम से भी अपना ICSE परिणाम 2023 या ISC परिणाम 2023 प्राप्त कर सकते हैं.

असंतुष्ट उम्मीदवारों को मिलेगा एक और मौका

ICSE और ISC दोनों उम्मीदवार जो अपने अंकों से खुश नहीं हैं और मानते हैं कि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उन्हें उन विषयों में फिर से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.

digilocker से कैसे चेक करें रिजल्ट ?

  • अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करें.

  • ‘प्रोफाइल’ पेज पर पहुंचें और अपना आधार नंबर सिंक करें.

  • यदि आपका डिजिलॉकर अकाउंट पहले से ही आपके आधार नंबर का उपयोग करके बनाया गया है, तो दोबारा सिंक न करें.

  • बाएं साइडबार पर, ‘पुल पार्टनर डॉक्यूमेंट्स’ बटन पर क्लिक करें.

  • अगली स्क्रीन पर, पहली ड्रॉपडाउन से ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ चुनें.

  • अगली ड्रॉपडाउन में, मार्कशीट विकल्प चुनें, जैसे ICSE/ISC मार्कशीट, माइग्रेशन या पासिंग.

  • आईसीएसई या आईएससी एडमिट कार्ड पर उल्लिखित उत्तीर्ण होने के वर्ष और रोल नंबर जैसे विवरण दर्ज करें.

  • ICSE/ISC डिजिटल मार्कशीट या सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ‘Get Document’ पर क्लिक करें.

  • ‘सेव टू लॉकर’ बटन पर क्लिक करके इन दस्तावेजों को अपने डिजीलॉकर खाते में सेव करें.

ICSE 10th Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

  • होम पेज पर आईसीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक जानकारी के अनुसार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • अपने उम्मीदवार के विवरण की जाँच करें और परिणाम देखें.

  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें.

Exit mobile version