ICSE, ISC Results 2023 Out: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 14 मई को ICSE और ISC बोर्ड परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित किए. छात्र इसे cisce.org और results.cisce.org पर यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर का उपयोग करके देख सकते हैं. ICSE, ISC परिणाम 2023 चेक करने का तरीका, डायरेक्ट लिंक और टॉपर्स लिस्ट आगे देखें.
इस साल कुल 1,28,131 लड़के और 1,09,500 लड़कियां आईसीएसई या कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षा में शामिल हुए थे. उनमें से 1,26,474 लड़के और 1,08,640 लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94% हो गया है. आईएससी या 12वीं कक्षा में परीक्षा देने वाले लड़कों की कुल संख्या 51,781 और लड़कियों की कुल संख्या 46,724 है. इनमें 49,687 लड़के और 45,796 लड़कियां पास हुई हैं. कुल पास प्रतिशत 96.93% है. लड़कियों ने दोनों क्लास में लड़कों को पछाड़ा है.
आईसीएसई के नौ छात्रों ने 499 या 99.8% अंक हासिल करके 2023 की अंतिम परीक्षा में टॉप किया है.
रुशील कुमार
अनन्या कार्तिक
श्रेया उपाध्याय
अद्वय सरदेसाई
यश मनीष भसीन
तनय सुशील शाह
हिया संघवी
अविशी सिंह
संबित मुखोपाध्याय
पांच छात्रों ने 399 या 99.75% के स्कोर के साथ ISC फाइनल परीक्षा में टॉप किया है:
रिया अग्रवाल
इप्शिता भट्टाचार्य
मोहम्मद आर्यन तारिक
शुभम कुमार अग्रवाल
मान्या गुप्ता
CISCE ने फरवरी, मार्च और अप्रैल में ICSE, ISC वर्ष 2023 की अंतिम परीक्षा आयोजित की. ICSE की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च तक और ISC की परीक्षा 1 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई थी.
ICSE, ISC Result 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
ICSE, ISC Result 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
Also Read: ICSE, ISC Result 2023 Declared: CISCE कक्षा 10वीं में 98.94%, 12वीं में 96.93% छात्र पास, डायरेक्ट लिंक,टॉपर्स
Results.cisce.org पर जाएं.
ICSE या ISC परिणाम चुनें.
कोर्स कोड, उम्मीदवार यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
शो रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
प्रिंटआउट प्राप्त करने के लिए प्रिंट रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.