14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSI CS Exam 2024: कंपनी सेक्रेटरी जून परीक्षा की डेटशीट हुआ जारी, देखें पूरी डिटेल

ICSI CS Exam 2024: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने कंपनी सचिव (CS) कार्यकारी और व्यावसायिक परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है जो जून, 2024 में आयोजित होने वाली हैं. उम्मीदवार विस्तृत समय सारणी icsi.edu पर देख सकते हैं.

ICSI CS Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा – जून 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम आज, 1 जनवरी को जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा 1 से 10 जून 2024 तक आयोजित की जानी है. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे से 9.15 बजे तक 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

आईसीएसआई सीएस एक्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल जून 2024 डेट शीट कैसे डाउनलोड करें

icsi.edu पर जाएं.

नवीनतम @ICSI टैब खोलें.

“Time Table for CS Examinations, June, 2024 Executive and Professional Programme Examination” लिंक खोलें.

टाइम टेबल जांचें और डाउनलोड करें.

नोटिफिकेशन के अनुसार आईसीएसाई कंपनी सेक्रेटरी जून परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे से 9.15 बजे तक 15 मिनट का समय दिया जाएगा.

सीएसईईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2024 को

आईसीएसआई ने हाल ही में सीएसईईटी यानी सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जनवरी एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड जारी किया है. सीएसईईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2024 को किया जाना है. उम्मीदवार आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी 2023 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सीएसईईटी जनवरी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सीएसईईटी रिजल्ट्रेशन नंबर (यूनिक आईडी) और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें