IDBI Bank SO Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

IDBI SO Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए नियुक्ति निकाली गई है. आईडीबीआई एसओ भर्ती 2023 से संबंधित सभी विवरण जैसे आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड, रिक्तियों आदि प्रदान किए हैं.

By Shaurya Punj | February 21, 2023 9:24 PM

IDBI SO Recruitment 2023: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @www.idbibank.in पर विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. यहां हमने आईडीबीआई एसओ भर्ती 2023 से संबंधित सभी विवरण जैसे आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड, रिक्तियों आदि (IDBI SO Recruitment 2023 application fees, eligibility criteria, vacancies) प्रदान किए हैं.

IDBI SO recruitment 2023 के लिए वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की 144 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 75 रिक्तियां प्रबंधक के पद के लिए हैं, 29 रिक्तियां सहायक महाप्रबंधक के पद के लिए हैं, और उप महाप्रबंधक की 10 रिक्तियां पद के लिए हैं.

क्या होना चाहिए योग्यता ?

मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीसीए / बी एससी (आईटी) / बीटेक / बीई इन – सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर विज्ञान / डिजिटल बैंकिंग और एमबीए (वित्त / विपणन / आईटी / डिजिटल बैंकिंग) की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

IDBI SO recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क

इन पद पर आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है.

IDBI SO recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन में जाएं.

  • अब अप्लाई करने के लिए लिंक पर क्लिक करें. (एक्टिव होने के बाद)

  • पंजीकरण करें और आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.

  • मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

Next Article

Exit mobile version