Loading election data...

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो जंगल में फिर IED ब्लास्ट, एक महिला घायल, चाईबासा रेफर

पश्चिमी सिंहभूम स्थित टोंटो के जंगल में नक्सलियों ने फिर आईईडी ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में एक ग्रामीण महिला आ गयी. गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर किया गया. वहीं, नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2023 2:10 PM
an image

Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत पटातारोब और रेंगड़ाहातु गांव के बीच रचकुबुरू जंगल में नक्सलियों द्वारा पुलिस को टारगेट कर लगाये गये आईईडी बम विस्फोट हो गया. जंगल में लकड़ी चुनने गयी पटातारोब गांव निवासी 55 वर्षीय जेमा बहांदा इसकी चपेट में आ गयी. गंभीर रूप से घायल जेमा को तत्काल बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर किया गया. वहीं, झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों की सर्च ऑपरेशन तेज हो गयी है.

नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों का अभियान जारी

नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के लगातार अभियान से चलाये जाने से नक्सली बौखलाये हुए है. आये दिन आईईडी ब्लास्ट कर रहे हैं. शुक्रवार को भी पुलिस को टारगेट कर बिछाये गये आईईडी ब्लास्ट की चपेट में गांव की एक महिला आ गयी. आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान बेहतर इलाज के लिए चाईबासा भेज दिया. ग्रामीण महिला को पैर सहित शरीर के अन्य जगहों पर चोट लगी है.

Also Read: वन उत्पाद के सहारे झारखंड के किसान बनेंगे स्वावलंबी, सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर हो रहा संगठित प्रयास

नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान रहेगा जारी

बता दें कि नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी विस्फोट में अब तक कई पुलिसकर्मी सहित ग्रामीण घायल हो चुके हैं. इसके अलावा कई ग्रामीणों की भी मौत हो चुकी है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि झारखंड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है. वहीं, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेगा.

Exit mobile version