छत्तीसगढ़ के सुकमा में मतदान के बीच आईईडी विस्फोट, नक्सलियों ने बिछाई थी बारूदी सुरंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान के बीच सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट हुआ है. घटना में सीआरपीएफ का कमांडो घायल हो गया. जवान चुनाव की ड्यूटी में तैनात था. घटना की जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है.

By Jaya Bharti | February 17, 2024 2:46 PM

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इसी बीच राज्य के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट हुआ. नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी पर पैर पड़ते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए जिले तोंडामार्का शिविर से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे. गश्त के दौरान कोबरा 206 के निरीक्षक श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाई गयी बारूदी सुरंग पर पड़ गया. पैर पड़ते ही आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिससे सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का निरीक्षक श्रीकांत घायल हो गया है. एसपी ने बताया कि घायल जवान का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.

सोमवार को कांकेर और नारायणपुर जिले में हुए थे बम विस्फोट

छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच नक्सली गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. मालूम हो कि मतदान के ठीक एक दिन पहले यानि सोमवार को भी कांकेर और नारायणपुर जिले में बम विस्फोट हुए थे. दोनों जिले नक्सल प्रभावित हैं. इन जिलों में अलग-अलग बम विस्फोट में सुरक्षा बल के कम से कम दो जवान और पोलिंग पार्टी के दो सदस्य इसकी चपेट में आ गए. कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और मतदान दल के दो सदस्य प्रेशर बम की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए. ये लोग छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चुनाव कराने जा रहे थे.

पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके लिए एक सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 5,304 बूथ बनाए गए हैं, जहां वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले के कई इलाके नक्सल प्रभावित हैं, ऐसे में सुरक्षा बलों को खास तौर पर तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version