Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हेमसागर सिदार ने कहा कि घटना जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटुम गांव के निकट सुबह करीब सात बजे हुई.
हेमसागर सिदार ने बताया कि- इलाके में नक्सलियों द्वारा बैनर लगाए जाने की सूचना के बाद ओरछा थाना से सीएएफ की एक टीम को गश्त के लिए भेजा गया था. ओरछा राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर है. अधिकारी ने बताया कि गश्त कर रही टीम बटुम से गुजर रही थी तभी सीएएफ के 16 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक संजय लकरा का पैर अचानक नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट होने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि लकरा जशपुर जिले के बाम्हनपुरा गांव के निवासी थे. उनके शव को अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
क्षेत्र के सुकमा जिले में कल नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए थे. राज्य के राजानंदगांव जिले में 20 फरवरी को नक्सलियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.