Loading election data...

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों द्वारा लगाया गया IED ब्लास्ट में 1 युवक घायल, बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों द्वारा लगाया गया IED ब्लास्ट का मामला सामने आया है. इस हादसे में एक युवक घायल हो गया. फिलहाल, घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 2:34 PM
an image

पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कुरकुटिया गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक आईडी (IED) ब्लास्ट हो गया. जिससे एक युवक घायल हो गया. घायल युवक माटा अंगरिया गोइलकेरा प्रखंड के हाराहासा पंचायत के कटम्पा वन ग्राम का निवासी माटा अंगरिया है. घटना के गोइलकेरा पुलिस के सहयोग से घायल युवक को गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोइलकेरा प्रखंड के हाराहासा पंचायत के कटम्पा वन ग्राम का निवासी माटा अंगरिया मंगलवार को अपने चाचा चोकरो अंगरिया के साथ गोइलकेरा बाजार जा रहा था, तभी कुरकुटिया गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईडी (IED) ब्लास्ट हो गया. जिससे उसके पैर और शरीर में अन्य जगह छोटे लगी है. हालांकि घायल युवक अभी खतरे से बाहर है.

Also Read: सिमडेगा में PLFI के चार उग्रवादी गिरफ्तार, रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर किया था आगजनी

Exit mobile version