Loading election data...

फर्जी टीका से अगर किसी की मौत हो जाती, तो ममता जुलूस निकालतीं, कहतीं कि पीएम मोदी ने बंगालियों को मारने के लिए वैक्सीन भेजी है

फर्जी टीका से अगर किसी की मौत हो जाती, तो ममता जुलूस निकालतीं, कहतीं कि पीएम मोदी ने बंगालियों को मारने के लिए वैक्सीन भेजी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 8:28 PM
an image

कोलकाताः पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जबर्दस्त हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम के साथ बदसलूकी बंगाल में कोई नयी बात नहीं है. बंगाल में दिल्ली से कोई भी टीम आती है, तो उसके साथ यही होता है. उनसे विदेशियों जैसा बर्ताव किया जाता है.

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को फर्जी वैक्सीनेशन कांड और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की लांचिंग पर भी घेरा. श्री घोष ने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में फर्जी टीकाकरण अभियान चल रहा है. नगर निगम का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाता है. इसमें लोगों को फर्जी टीका लगाता है, लेकिन सरकार को इसकी भनक तक नहीं है.

श्री घोष ने कहा कि वो तो किस्मत अच्छी थी कि जिन लोगों ने वो टीके लगवाये, उन्हें कुछ नहीं हुआ. दुर्भाग्य से अगर किसी की इससे मौत हो जाती, तो ममता बनर्जी खुद जुलूस निकालतीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगातीं कि बंगालियों को मारने के लिए उन्होंने दिल्ली से फर्जी वैक्सीन भेजी है.

Also Read: ममता बनर्जी का Student Credit Card स्कीम लांच, 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा 10 लाख का लोन, 15 साल में चुका सकेंगे विद्यार्थी
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर उठाये सवाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लांच किये गये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर भी सवाल उठाये. कहा कि इस योजना के लिए कितने पैसे आवंटित हुए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. पूर्व में भी ऐसा देखा गया है कि मुख्यमंत्री योजना की घोषणा कर देती हैं, फिर उन योजनाओं का कुछ नहीं होता.

श्री घोष ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि अगर ऋण लेने वाले ने अगर उसकी भरपाई नहीं की, तो फिर परिणाम क्या होगा? भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में नौकरी है ही नहीं. जब नौकरी ही नहीं है, तो युवाओं को रोजगार कहां से मिलेगा और वे ऋण की भरपाई कैसे करेंगे.

Also Read: वैक्सीनेशन के लिए जारी हुआ बंगाल सरकार का एसओपी, फिरहाद बोले- जहां-तहां न लें वैक्सीन

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version