Loading election data...

Agra News: स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, कहीं भी इलाज कराते दिखें विदेशी पर्यटक तो कंट्रोल रूम पर दें सूचना

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए आगरा की जनता से अपील की है कि वह कहीं भी किसी विदेशी पर्यटक का इलाज होते हुए देखें तो तुरंत ही कंट्रोल रूम नंबर पर सूचना दें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2021 5:10 PM

Agra News: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आने वाले सभी पर्यटकों की स्क्रीनिंग और ट्रैसिंग शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने आगरा की जनता से यह अपील की है कि कोई भी विदेशी पर्यटक अगर किसी अस्पताल व क्लीनिक में इलाज करता हुआ दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत ही कंट्रोल रूम को दें. इससे पर्यटक की जांच की जा सके और अगर पर्यटक पॉजिटिव निकला तो जरूरी दिशा निर्देश लागू किए जा सके.

स्वास्थ विभाग ने दूसरे देशों से आने वाले पर्यटकों पर निगरानी रखने के लिए करीब 56 देशों की लिस्ट तैयार की है. जहां से आने वाले पर्यटकों पर खास निगाह रखी जा रही है और लगातार उनकी ट्रेसिंग भी की जा रही है ताकि सही से उनकी स्क्रीनिंग हो सके और अगर वे पॉजिटिव निकलते हैं तो नए वैरीअंट के तहत लागू किए जाने वाले सभी नियमों पर अमल हो सके.

आगरा के सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने शहर की जनता से यह अपील की है कि ताज नगरी में आने वाले विदेशी पर्यटक अगर उन्हें किसी भी अस्पताल या क्लीनिक में इलाज कराते हुए दिखाई दे, तो वह तत्काल ही इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 0562-2600412 पर दें. इससे उन्हें जल्द ही ट्रेस किया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग की माने तो आगरा में पिछले दिनों में करीब 150 विदेशी पर्यटक आए हैं. इनमें से अभी तक 100 विदेशी पर्यटकों को स्वास्थ्य विभाग ट्रेस नहीं कर पाया है. वहीं, जांच में करीब 37 पर्यटकों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. नए वैरीअंट के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ताजमहल, आगरा किला, कैंट रेलवे स्टेशन, खेरिया एयरपोर्ट और आईएसबीटी पर आने वाले सभी विदेशियों के लिए टीम लगा दी है जो कि उनकी सेंपलिंग करेगी.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version