Loading election data...

अनुरोध करते तो हम कुछ लोग भेज देते…, अमित शाह की झारग्राम रैली रद्द होने पर TMC चीफ ममता बनर्जी का कटाक्ष

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते झारग्राम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली रद्द होने की बात कही गयी थी. अब इस पर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है. तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि असली गड़बड़ी ‘कम भीड़’ थी जबकि भाजपा नेता ने खचाखच भरे ग्राउंड का वीडियो ट्वीट किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 12:23 PM

झारग्राम (पश्चिम बंगाल) : बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित झाग्राम जिला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली रद्द होने के बाद ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक बनर्जी ने कटाक्ष किया. कहा कि अनुरोध किया होता तो हम कुछ लोगों को वहां भेज देते.

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते झारग्राम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली रद्द होने की बात कही गयी थी. अब इस पर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है. तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि असली गड़बड़ी ‘कम भीड़’ थी जबकि भाजपा नेता ने खचाखच भरे ग्राउंड का वीडियो ट्वीट किया.

अमित शाह को सोमवार को झारग्राम में एक रैली को संबोधित करना था, लेकिन उन्होंने डिजिटल तरीके से संक्षिप्त भाषण ही दिया. श्री शाह ने डिजिटल तरीके से रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं प्रचार के लिए जा रहा था. दुर्भाग्य से मेरा हेलीकॉप्टर खराब हो गया और मैं आपसे मिल नहीं पाया.’

Also Read: चुनाव से पहले बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिलने तनाव, जांच में जुटी पुलिस

नंदीग्राम में मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के घायल होने पर कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘मेरे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी हो गयी, लेकिन मैं इसे साजिश नहीं कहूंगा.’ ममता बनर्जी नंदीग्राम में 10 मार्च को प्रचार के दौरान एक घटना में चोटिल हो गयी थीं, उनके पैर, सिर एवं सीने में चोट लगी थी. तृणमूल ने इसे ‘उनकी जान लेने की भाजपा की साजिश’ करार दिया.

तृणमूल कांग्रेस ने तुरंत अमित शाह पर पलटवार किया. पार्टी ने कुछ तस्वीरें साझा की, जिनमें कम भीड़ और कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं. पार्टी ने दावा कि अमित शाह की योजना इसी के चलते अंतिम घड़ी में बदली.

Also Read: Bengal Chunav 2021: कांग्रेस में राहुल गांघी के बाद नहीं है बड़े चेहरे ! TMC का प्रचार करेंगी कांग्रेस की सहयोगी क्षेत्रीय पार्टियां

तृणमूल सांसद और मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘झारग्राम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निर्धारित रैली किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते रद्द कर दी गयी, ऐसा जान पड़ता है. लेकिन, रैली के फोटो जो मुझे मिले हैं, उनमें कम भीड़ नजर आती है…’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया जिले में एक जनसभा में शाह पर कटाक्ष किया, ‘यदि उन्होंने अनुरोध किया होता हम वहां कुछ लोगों को भेज देते.’ जैसे-जैसे चुनाव प्रचार तेज हो रहा है, तृणमूल और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो रहे हैं. साथ ही एक-दूसरे पर दोनों दलों के नेता तंज भी कस रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version