20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर: मतदाता को लुभाने कोई कार- बैलगाड़ी चलाएगा, तो किसी ने गुलाब से लुभाने की तैयारी, चुनाव चिन्ह आवंटित

कानपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. कोई प्रत्याशी कार और बैलगाड़ी चलाएगा तो कोई फावड़ा और कुल्हाड़ी. कोई घंटी बजाएगा तो कोई गुलाब देकर मतदाताओं को मनाएगा.

Kanpur : नगरीय निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी को निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. कोई प्रत्याशी कार और बैलगाड़ी चलाएगा तो कोई फावड़ा और कुल्हाड़ी. कोई घंटी बजाएगा तो कोई गुलाब देकर मतदाताओं को मनाएगा. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मान्यता प्राप्त दलों को 18 निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों और सदस्यों को 42 निर्दलीय महापौर और पालिका-पंचायत अध्यक्ष को 39 और पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलों को 13 चुनाव चिन्ह आवंटित हुए हैं. जिन्हें आज प्रत्याशियों को दिया जा रहा है.

इन दल को मिले ये चुनाव चिन्ह

नगर निकाय चुनाव में बसपा-हाथी, भाजपा-कमल का फूल, कांग्रेस-हाथ का पंजा, सपा-साइकिल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-घड़ी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-बाली व हंसिया, जनता दल यू-तीर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-तीन सितारों समेत झंडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-हथौड़ा, हंसिया- सितारा, राष्ट्रीय लोकदल-हस्तचलित पंप, राष्ट्रीय जनता दल-लालटेन, जनता दल सेक्युलर-सिर पर धान रखे महिला किसान, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक-शेर, आम आदमी पार्टी-झाडू, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग-सीढ़ी व ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन-पतंग, लोक जनशक्ति पार्टी- बंगला व समता पार्टी को मशाल चिह्न आवंटित किया गया है.

अमान्यता प्राप्त दलों के चुनाव निशान

निकाय चुनाव में अमान्यता प्राप्त दलों के लिए चुनाव चिन्ह जैसे- पीस पार्टी-कांच का गिलास, भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा-बेंच, गदर पार्टी-लंच बॉक्स, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी-अलमारी, लोक पार्टी-बॉक्स, अपना दल सोनेलाल-कप व प्लेट, भागीदारी पार्टी पी-फुटबॉल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी-घड़ी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक-आरी, भारतीय समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक-सीटी, अपनी जनतांत्रिक पार्टी-कैमरा, आजाद समता पार्टी कांशीराम-केतली और पॉलीटिकल जस्टिस पार्टी-हेलीकॉप्टर को मिला है.

निर्दलीय अध्यक्ष और महापौर को

शटल, अनार, अलाव व आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली-डंडा, छत का पंखा, फरसा, केले का पेड़, घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबिल फैन,फूल व घास, फसल काटता किसान, दमकल गाड़ी, भगौना, पानी की बोतल, स्कूल बैग, हल, रेल का इंजन, कुर्सी समेत डाइनिंग टेबल, लड़का-लड़की, हथौड़ा, सितारा, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान व वृक्ष समेत कुल 39 चिन्ह आवंटित हुए हैं.

निर्दलीय पार्षद और सदस्यों के चुनाव चिह्न

निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद और नगर पंचायत सदस्यों के लिए कुल 42 चुनाव चिन्ह है. जिनमें आम, अनाज उगाता हुआ किसान, उगता सूरज, खड़ाऊं, गमला, ओखली, इमली, खजूर का पेड़, कलम-दवात, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाड़ी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला-चाबी, बैलगाड़ी तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, पेपर वेट, बल्ब, पुल, फावड़ा, बंदूक, पेचकस, पेंसिल, कुर्सी, भुट्टा व बाइक का प्रत्याशी को आवंटन हो रहा है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें