12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: लालकुआं और पीलीभीत स्टेशन से करने जा रहे हैं सफर तो फिर जरूर पढ़ लें ये खबर…

कुछ ट्रेन का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है क्योंकि इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशन के बीच किमी संख्या 306/6-7 पर स्थित समपार संख्या 233/बी (बिल्वा फाटक) पर सीमित ऊंचाई वाला पुल (एलएचएस) का निर्माण होगा.

Bareilly Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल की बरेली, लालकुआं, पीलीभीत और भोजीपुरा स्टेशन से शनिवार को सफर काफी मुश्किल भरा होगा. इन स्टेशन के बीच ट्रेन निरस्त की गई हैं. इसके साथ ही कुछ ट्रेन का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है क्योंकि इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशन के बीच किमी संख्या 306/6-7 पर स्थित समपार संख्या 233/बी (बिल्वा फाटक) पर सीमित ऊंचाई वाला पुल (एलएचएस) का निर्माण होगा.

इस वजह से 05386 और 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाड़ियों को भोजीपुरा में शॉर्ट टर्म के लिए टर्मिनेट किया गया है. यह ट्रेन भोजीपुरा से बरेली सिटी के मध्य निरस्त रहेंगी. वहीं, 05335 काशीपुर-कासगंज ट्रेन को लालकुआ में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. यह ट्रेन लालकुआ-कासगंज के बीच निरस्त रहेगी. 05321 बरेली सिटी-टनकपुर सवारी गाड़ी (डेमू) को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा. यह ट्रेन बरेली सिटी-भोजीपुरा के बीच निरस्त रहेगी. 05329 बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाड़ी को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा. यह ट्रेन बरेली सिटी-भोजीपुरा के बीच निरस्त रहेगी.

वहीं, 05351 बरेली सिटी-काशीपुर सवारी गाड़ी (डेमू) को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा. यह ट्रेन बरेली सिटी- भोजीपुरा के बीच निरस्त रहेगी. 05327 बरेली सिटी-लालकुआं सवारी गाड़ी को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट होगी. यह ट्रेन बरेली सिटी- भोजीपुरा के बीच निरस्त रहेगी.15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर से 100 मिनट रि-शिड्यूल कर रवाना होगी. 05369 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी को कासगंज से 140 मिनट रि-शिड्यूल कर रवाना किया जाएगा.

यह ट्रेन रहेगी निरस्त

15061 कासगंज-लालकुआं एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है. राहगीरों वैकल्पिक मार्ग बिल्वा गांव स्थित बड़ा बाईपास के ऊपर से होगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें