Jharkhand news: धनबाद के गाेल्फ ग्राउंड पार्क का लुत्फ उठाना है, तो अब लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी. पहले स्वच्छता फीडबैक देने पर एंट्री मिलती थी, पर अब पार्क में एंट्री के लिए 10 रुपये का टिकट लेना होगा. इस गाेल्फ ग्राउंड के ट्रैक, ओपेन जिम और झूले का आनंद उठा सकते हैं.
गोल्ड ग्राउंड में लगा CCTV कैमरा
अब गोल्फ ग्राउंड पार्क में एंट्री के लिए 10 रुपये के टिकट के साथ 200 रुपये का मंथली पास लागू करने पर विचार किया जा रहा है. गाेल्फ ग्राउंड में CCTV कैमरा इंस्टॉल कर दिया गया है. गेट की मरम्मती का काम भी पूरा हो गया है. वहीं, डिजिटल स्कैनिंग टिकट के लिए सॉफ्टवेयर का काम पूरा हो गया है. एक-दो दिनों में नयी व्यवस्था लागू कर दी जायेगी.
सौंदर्यीकरण पर खर्च हुए 5.72 करोड़ रुपये
गाेल्फ ग्राउंड के सौदर्यीकरण पर 5.72 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इस ग्राउंड पार्क में सिंथेटिक ट्रैक, योगा सेंटर, ओपेन जिम, बच्चों के खेलने के लिए झूले, पार्क आदि कई तरह की सुविधाएं हैं. गाेल्फ ग्राउंड तक आनेवाली सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक बिछाये गये हैं. दीवार पर स्वच्छता संदेश की आकर्षक चित्रकारी की गयी है.
Also Read: Jharkhand news: देवघर की 135 पंचायतों में शुरू हुआ मनरेगा का सोशल ऑडिट, मिल रही कई खामियां
गाेल्फ ग्राउंड में दूसरे गेट से एंट्री पर शुल्क नहीं
गाेल्फ ग्राउंड के दूसरे गेट से मैदान में जाने पर शुल्क नहीं लगेगा. गाेल्फ ग्राउंड का सौंदर्यीकरण दो भागों में बांट कर किया गया है. पहले वाले गेट से एंट्री करने पर ओपेन जिम और अंदर बने सिंथेटिक ट्रैक पर जाने की सुविधा दी गयी है, जबकि दूसरे गेट से एंट्री करने पर सीधे मैदान तक पहुंचने की सुविधा दी गयी है. दूसरे गेट से एंट्री करनेवाले ओपने जिम और सिंथेटिक ट्रैक तक नहीं पहुंच पायेंगे.
गाेल्फ ग्राउंड की तैयारी पूरी : नगर आयुक्त
इस संबंध में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि गाेल्फ ग्राउंड में एक-दो दिनों में नयी व्यवस्था लागू की जायेगी. गाेल्फ ग्राउंड की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्क के अंदर चारों तरफ CCTV कैमरा लगाये गये हैं. मंथली पास पर विचार किया जा रहा है. गाेल्फ ग्राउंड की देखरेख के लिए टैक्स कलेक्टर मनोज सिंह और सहायक चंदन सिन्हा की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Posted By: Samir Ranjan.