19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

A अक्षर से शुरू होता है आपका नाम तो कई मायनों में खास हैं आप, पहला अक्षर बताता हैं स्वभाव, क्वालिटी समेत अन्य बातें

If Your Name Starts With Alphabet A Know Your Characteristics Behavior: अंकज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी का विशेष महत्व होता है. आपका बचपन में जो भी नाम रखा जाता है वह पूरे जीवन भर आपको प्रभावित करता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं A अक्षर से नाम शुरू होने वालों के बारे में...

If Your Name Starts With Alphabet A Know Your Characteristics Behavior: अंकज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी का विशेष महत्व होता है. आपका बचपन में जो भी नाम रखा जाता है वह पूरे जीवन भर आपको प्रभावित करता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं A अक्षर से नाम शुरू होने वालों के बारे में…

अंकज्योतिष के मुताबिक आपका नाम आपके स्वभाव, करियर लक्षण समेत अन्य चिजों की जानकारी देता है.

A अक्षर से नाम शुरू होने वालों के बारे में

  • ऐसे व्यक्ति बलशाली होते हैं.

  • विपरीत परिस्थिति में भी ऐसे इंसान डगमगाते नहीं है,

  • विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे लोग नेतृत्व करते दिखते हैं और अपनी छाप भी छोड़ते हैं

  • कार्य की जिम्मेदारी लेना पसंद करते हैं.

  • साथ ही साथ अपने नियम पर चलना भी उन्हें बहुत पसंद होता है

  • आमतौर पर ऐसे इंसान आत्मविश्वास, दृढ़ प्रतिज्ञा और साहस से भरपूर होते हैं.

  • इन्हें एडवेंचर लाइफ जीना बहुत पसंद होता है.

  • बेरुखी वाली जिंदगी इन्हें पसंद नहीं होती, इन्हें मौज मस्ती में जीना ठीक लगता है

  • कई बार इनपर जब समस्याएं आती है तो चेहरे पर ये दर्शाते नहीं है. दूसरों को महसूस करवाते हैं कि वे काफी स्ट्रांग है

हालांकि इनमें एक बुराई भी होती है. यह दूसरों की मेहनत को बेहद कम आंकते है. साथ ही साथ उन्हें कई बार हतोत्साहित भी करते हैं. एक तरह से कहा जाए तो इनमें अहंकार की भावना अधिक होती है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें