IFFI में वेब सीरीज की नयी कैटेगरी का ऐलान, अनुराग ठाकुर ने कहा- इसी साल से मिलेगा अवॉर्ड

IFFI 2023 Web Series New Category - केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए एक नई श्रेणी, "सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज" की घोषणा की है. यह पुरस्कार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऑरिजिनल वेब सीरीज को दिया जाएगा, जो मूल रूप से भारतीय भाषा में शूट और उपलब्ध है.

By Ashish Lata | July 19, 2023 5:26 PM
an image

Anurag Thakur announce Web Series New Category for IFFI 2023 : केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के लिए एक नई श्रेणी-‘सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज’ पुरस्कार की घोषणा की है. यह अवार्ड इस साल से आईएफएफआई में दिया जाएगा. यह पुरस्कार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऑरिजिनल वेब सीरीज को दिया जाएगा, जो मूल रूप से भारतीय भाषा में शूट और उपलब्ध हो. बता दें कि इस साल का IFFI 20 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित होगा.

सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार की घोषणा

अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. उनके बयान में कहा गया है- अपनी कलात्मक योग्यता, कहानी कहने की उत्कृष्टता, तकनीकी कौशल और समग्र प्रभाव के लिए एक असाधारण वेब सीरीज को दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ वेब श्रृंखला पुरस्कार @IFFIGoa की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. भारत अलग-अलग तरह की प्रतिभा से भरा है, मैं आपको एक उभरते और महत्वाकांक्षी नए भारत की कहानी बताने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, जो अरबों सपनों और अरबों अनकही कहानियों के साथ दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है!

पुरस्कार के लिए ये होंगे बेंचमार्क

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के पुरस्कारों में एक नयी श्रेणी जोड़े जाने की घोषणा की, जिसे कार्यक्रम के ‘कलात्मक गुण, कहानी कहने की उत्कृष्ट शैली, तकनीकी कौशल और संपूर्ण प्रभाव’ के प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा. अनुराग ने मंगलवार शाम को ट्विटर पर कहा कि ‘सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार’ ओटीटी (ओवर दी टॉप) मंच पर एक मूल वेब सीरीज, मूल रूप से फिल्माई गई और भारतीय भाषाओं में उपलब्ध वेब सीरीज को दिया जाएगा.

Also Read: सेंसर बोर्ड विवाद के बीच OMG 2 को लेकर पंकज त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो लिखा जा रहा है उस पर…

इस साल मिलेगा अवॉर्ड

अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि पुरस्कार का उद्देश्य भारत के ओटीटी क्षेत्र में निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करना और बनाना, भारतीय भाषाओं में सामग्री को प्रोत्साहित करना, असाधारण प्रतिभा को पहचानना और ओटीटी इंडस्ट्री के विकास और नवाचार को बढ़ावा देना है. सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज पुरस्कार को इस साल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाले इफ्फी के 54वें संस्करण में शामिल किया जाएगा. इस बीच, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने आईएफएफआई में भारतीय पैनोरमा अनुभाग के तहत प्रदर्शित होने वाली फीचर और गैर-फीचर, दोनों वर्गों में भारतीय फिल्मों के लिए प्रविष्टियां खोली हैं.

अनुराग ठाकुर बोले- भारतीय संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे

इसके अलावा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी क्रियेटर्स से कहा कि सरकार रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर भारतीय संस्कृति और समाज को अपमानित करने की अनुमति नहीं देगी. बता दें कि ओवर द टॉप (OTT) मीडिया सर्विस में प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, जी5, ऑल्ट बालाजी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म आते हैं. मीटिंग में शामिल अन्य लोगों ने कहा, चर्चा ओटीटी प्लेटफार्मों द्वारा उल्लंघन के लिए दंडात्मक प्रावधान स्थापित करने, मौजूदा शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने, भारत के मानचित्र के सटीक चित्रण से संबंधित चिंताओं को संबोधित करने और डिजिटल चोरी से निपटने पर भी केंद्रित थी.

समाज और संस्कृति के अपमान से रोकने की आवश्यकता

बैठक का उद्देश्य भारतीय समाज और संस्कृति के अपमान को रोकने की आवश्यकता पर बल देते हुए रचनात्मक स्वतंत्रता और जिम्मेदार सामग्री के बीच संतुलन बनाना था. ओटीटी क्रियेटर्स को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि उनका प्लेटफॉर्म ‘रचनात्मक अभिव्यक्ति’ के रूप में अश्लीलता और दुर्व्यवहार का प्रचार न करे. भारत एक संस्कृति वाला देश है, ओटीटी को ऐसा होना चाहिए, जिससे हर वर्ग के लोग इसे देख सकें और ये उनका मनोरंजन कर सकें.

Also Read: एक्टिंग नहीं म्यूजिक में भी अमिताभ बच्चन ग्रेट हैं, KBC 15 की म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी रोहन-विनायक ने ये बातें कही

Exit mobile version