बरेलीः आईजी रेंज ने ‘सेव अवर बर्ड मिशन’ का किया आगाज, पक्षियों के लिए पुलिसकर्मियों को बांटे बर्तन और दाना
बरेलीः आईजी रेंज ने कहा कि बरेली मंडल के सभी पुलिस थानों को पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.थानों में पशु पक्षियों के लिए बर्तन में पानी और दाना रखना होगा. इसके साथ ही थानों के लिए बर्तन बांटे. इससे गर्मी में पक्षियों को आसानी से हर समय पानी मिल सकेगा.
बरेली : उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस गर्मी में पक्षियों की जिंदगी बचाकर इंसानियत का फर्ज निभाएगी. इसके लिए आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने पक्षियों का ख्याल रखने को सेव अवर बर्ड मिशन का आगाज किया है. जिसके चलते आईजी रेंज कार्यालय में पुलिसकर्मियों को पक्षियों के लिए पानी रखने को बर्तन दिए गए. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में अपने-अपने घरों की छतों पर पशु-पक्षियों के लिए पीने का पानी और दाना अवश्य रखने की अपील की. बोले, तेज धूप के कारण पक्षियों को पानी पीने में काफी दिक्कत आती है. इसलिए पशु पक्षियों का ख्याल रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.
थानों में दाना और पानी की व्यवस्था
आईजी रेंज ने कहा कि बरेली मंडल के सभी पुलिस थानों को पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.थानों में पशु पक्षियों के लिए बर्तन में पानी, और दाना रखना होगा.इसके साथ ही थानों के लिए बर्तन बांटें.इससे गर्मी में पक्षियों को आसानी से हर समय पानी मिल सकेगा.
हर थाने तक भिजवाया जाएगा बर्तन
आईजी रेंज डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेंज के सभी थानों को पक्षियों के लिए पानी रखने को बर्तन भिजवाये जा रहे हैं. इसके साथ ही थानों में निगाह भी रखी जाएगी.
आप भी बचाएं पक्षियों को
गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है. हर इंसान को प्यास लगती है, तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है. मगर पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं, तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं. कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है. इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए. गर्मियों में पानी की कमी के कारण पक्षियों, और पशुओं की मौत हो जाती है.
Also Read: बरेली में परचम कुशाई से उर्स ताजुश्शरिया का आगाज, साउथ अफ्रीका समेत 8 देशों के उलमा करेंगे शिरकत
बढ़ने लगा तापमान
बरेली का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है. आने वाले सप्ताह में और अधिक गर्मी पड़ने की उम्मीद है. गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है. मनुष्य तो पानी एकत्र कर रख लेता है, लेकिन पशु और पक्षियों को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है. पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली