Loading election data...

IGNOU के जरिए करनी हो ऑनलाइन मोड में पढ़ाई तो 31 जनवरी तक करें आवेदन, यहां देखें प्रोग्राम की पूरी लिस्ट

इग्नू के जरिए पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए सबसे पहले ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर उन्हें उन प्रोग्राम की जानकारी मिल जाएगी, जिसमें वे दाखिला लेना चाहते हैं.

By Rajneesh Anand | December 18, 2023 2:41 PM

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2024 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह एडमिशन ओपन और डिस्टेंस मोड की पढ़ाई के लिए है. साथ ही आॅनलाइन मोड में पढ़ाई के लिए भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है. एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2024 है.

प्रोग्राम करने की है पूरी छूट

इग्नू के जरिए पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए सबसे पहले ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर उन्हें उन प्रोग्राम की जानकारी मिल जाएगी, जिसमें वे दाखिला लेना चाहते हैं. इच्छुक अभ्यथियों को अपनी रुचि और जरूरत के अनुसार प्रोग्राम सलेक्ट करने की पूरी छूट होगी.

आवेदन करते वक्त बरतें सावधानी

IGNOU के जरिए शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी जो पहली बार दाखिले के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी, किस प्रोग्राम को वो सलेक्ट कर रहे हैं, इसकी भी पूरी जानकारी देनी होगी. अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है कि वे हर निर्देश को भली-भांति पढ़कर सही तरीके से एडमिशन के लिए आवेदन करें.

IGNOU कई तरह के कोर्स उपलब्ध कराता है

गौरतलब है कि IGNOU कई तरह के कोर्स उपलब्ध कराता है, जिसमें स्नातक और पीजी के कई कोर्स शामिल हैं. साथ ही पीजी डिप्लोमा और पीजी सर्टिफिकेट कोर्स भी कराया जाता है. इसके साथ ही इग्नू ने तीन अन्य प्रोग्राम के लिए भी आवेदन मंगाया है, जिसमें बीएड की डिग्री, पोस्ट बेसिक बीएससी और पीएचडी शामिल है. जो भी अभ्यर्थी इस प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना है. इसके लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गई है.

डिटेल चेक करने के लिए इस लिंक पर जाएं- https://ignouiop.samarth.edu.in./

Also Read: PM Modi at Varanasi: पीएम मोदी ने किया 180 फीट ऊंचे स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन, बोले-यह योग ज्ञान का तीर्थ

Next Article

Exit mobile version