Loading election data...

IGNOU January Admission 2024: इग्नू में जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

IGNOU January Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू जनवरी सत्र 2024 में ओडीएल और दूरस्थ पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By Shaurya Punj | December 21, 2023 2:21 PM

IGNOU January Admission 2024:  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू जनवरी  सत्र 2024 में ओडीएल और दूरस्थ पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: UPSC NDA, CDS 2024 Registration: एनडीए के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

IGNOU January Admission 2024:   इन स्टेप्स से कर सकते हैं अप्लाई

  • इग्नू जनवरी सेशन में प्रवेश के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.

  • वेबसाइट के होम पेज पर Fresh Admission for all programmes offered in ODL/Online mode for the January 2024 session लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • अब नए पेज पर आपको जिस भी प्रोग्राम (ODL/Distance Programmes या (Online Programmes) में प्रवेश लेना है वे उस लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको क्लिक हियर टू न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें.

  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म भरें.

  • अंत में उम्मीदवार पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

IGNOU January Admission 2024:   क्या है लास्ट डेट

जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 तक है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

IGNOU January Admission 2024: जानें जरूरी जानकारी

इग्नू की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि आवेदन शुल्क एक नॉन रिफंडेबल शुल्क होगा जो फर्स्ट सेमेस्टर/ईयर के लिए एडमिशन के दौरान की जमा कराया जाएगा. एडमिशन कन्फर्म होने के बाद संबंधित प्रोग्राम की पूरी फीस जमा करानी होगी. हालांकि एडमिशन कन्फर्मेशन से पहले पूरा शुल्क रिफंड कराया जा सकता है. सीट कन्फर्मेशन के 15 दिन बाद तक 500 रुपए और 16 से 90 दिन तक रिफंड लेने में 1000 रुपए शुल्क काट लिया जाएगा. इग्नू एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट भी देख सकते हैं.

इग्नू क्या है?

इग्नू एक ऐसा विश्वविद्यालय है जहाँ छात्रों अपनी पढ़ाई करने के लिए क्लासरूम में जाने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि ये संस्थान डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड में छात्रों को शिक्षा देते है. इसमें कला, विज्ञान और व्यवसाय जैसे विभिन्न विषयों के कई विभिन्न कोर्स हैं. इग्नू के माध्यम से छात्र 200 से भी अधिक कोर्सेस में से अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं, जैसे डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, मास्टर्स डिग्री आदि.

इग्नू ने डिस्टेंस एंव ऑनलाइन मोड़ में सभी कोर्स कराता है यानि कि आपको किसी भी कोर्स की पढ़ाई करने के लिए किसी अन्य शहर या संस्थान में जाने की आवश्यकता नहीं है. इग्नू के माध्यम से आप अपने काम या नौकरी के साथ अपने समयनुसार कहीं पर भी रहकर पढ़ाई जारी रख सकते है.

इग्नू का इतिहास

इग्नू की स्थापना 1985 में एक संसदीय कानून द्वारा की गयी थी. यह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया था, जो एक डिस्टेंस शिक्षा के मजबूत समर्थक थे. यह विश्वविद्यालय शुरुआत में केवल दो कोर्स और कुछ हजार छात्रों के साथ शुरू हुआ था. लेकिन वर्षों के बाद, यह दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक बन गया है.

इग्नू ने उन लोगों को शिक्षा प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो रेगुलर विश्वविद्यालयों में शामिल नहीं हो सकते हैं. इसने शिक्षा और रोजगार के बीच का अंतर कम करने में मदद की है और लोगों को सफल होने के लिए उन्हें आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान किया है.

इग्नू में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता

ग्रेजुएशन कोर्स : इग्नू से ग्रेजुएशन करने के लिए, आपको एक मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 या उसके समकक्ष का पूरा होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त, कुछ कोर्स में विशेष पात्रता मानदंड की मांग की जा सकती है जो आपको पूरा करना होगा. उदाहरण के लिए, यदि आप विज्ञान में ग्रेजुएशन डिग्री करना चाहते हैं, तो आपको अपने 12वीं स्तर पर विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करनी होगी.

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स : यदि आप इग्नू के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या उसके समकक्ष पढ़ाई पूरा करना आवश्यक है. हालंकि कुछ कोर्सेस में अतिरिक्त पात्रता मानदंड हो सकते हैं, जैसे कि आपकी ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम प्रतिशत की भी मांग की जा सकती है.

डिप्लोमा एंव सर्टिफिकेट कोर्स : इग्नू के डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए, आपको अपने 10+2 या उसके समकक्ष पढ़ाई करना आवश्यक है. हालंकि कुछ सर्टिफिकेट एंव डिप्लोमा कोर्स में आप 10वीं पूरा करने के बाद ही एडमिशन ले सकते है.

इग्नू रजिस्ट्रेशन

भारत के प्रमुख डिस्टेंस एजुकेशन संस्थान के रूप में, इग्नू ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित छात्रों के लिए विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट सहित अनेक कोर्स की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. लेकिन ध्यान रहे इग्नू  के साथ अपनी यात्रा शुरू करने से पहले, आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना अनिवार्य है जिसकी विस्तृत जानकारी आप इस लेख में देख सकते है.

इग्नू में एडमिशन कैसे ले?

इग्नू में एडमिशन लेने के लिए, छात्रों को अपने कोर्स की न्यूनतम योग्यता के अनुसार शिक्षा पूरी करनी होगी. इसमें एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, इसलिए कोई भी आवेदन कर सकता है. हालांकि, कुछ कोर्सों में विशेष शर्तें होती हैं, जैसे काम का अनुभव या संबंधित क्षेत्र में पूर्व शिक्षा. इसलिए आवेदन से पहले छात्रों को इग्नू वेबसाइट पर कोर्स विवरण देखना चाहिए कि क्या वे शर्तों को पूरा करते हैं या नहीं.

आवेदन करने के लिए, छात्रों को इग्नू वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. उन्हें अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और अन्य संबंधित जानकारी प्रदान करनी होगी. एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, छात्र उन कोर्सों में से जिसमें वह नामांकित होना चाहता है, का चयन कर सकते हैं और ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.

इग्नू विश्वविद्यालय में आप वर्ष में दो बार एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है, जिसके लिए वह जनवरी एंव जुलाई सीजन में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु कर सकते है.

इग्नू में कौन कौन से कोर्स कराये जाते है?

इग्नू बहुत से कोर्स ऑफर करता है, जिन्हे आप अपनी योग्यता एंव रूचि के अनुसार विभिन्न स्पेशलाइजेशन एंव स्तर पर कर सकते है लेकिन यहां आपको कुछ सबसे लोकप्रिय कोर्स की जानकारी दी जा रही हैं:

ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स

  • बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए)

  • बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी)

  • बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम)

  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)

  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)

  • बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड)

    मास्टर डिग्री कोर्स

  • मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए)

  • मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी)

  • मास्टर ऑफ कॉमर्स (एमसीओएम)

  • मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)

  • मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)

  • मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमईडी)

    डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स

  • डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश

  • डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज

  • डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन

  • सर्टिफिकेट इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

  • सर्टिफिकेट इन एनवायर्नमेंटल स्टडीज

  • सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्स

Next Article

Exit mobile version