Loading election data...

IGNOU January Admission 2023: इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए अब 10 फरवरी तक करें रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

IGNOU January Admission 2023: इग्नू ने जनवरी सेशन के लिए एडमिशन की डेट्स को आगे बढ़ा दिया है. अब इसके लिए 10 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in के जरिए करना होगा.

By Shaurya Punj | February 2, 2023 3:58 PM

IGNOU January Admission 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी सेशन के लिए एडमिशन की डेट्स को आगे बढ़ा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले, जनवरी 2023 सत्र में नए प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. अप्लाई आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in और ignouiop.samarth.edu.in के जरिए करना होगा.

हाल ही में इग्नू ने दिसंबर टीईई का रिजल्ट जारी किया था.अभ्यर्थी जो टीईई परिणाम की जांच करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.टीईई परीक्षा 2 दिसंबर, 2022 और 9 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थी.

IGNOU January Application Form: ऐसे भरें फॉर्म

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए ओडीएल के लिए प्रवेश लिंक पर क्लिक करें.

नई विंडो ओपन होगी.

मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें

सभी मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें.

अब शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

इग्नू क्या है

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना 1985 में एक संसदीय काननू के अंतर्गत हुई थी.ओपन और दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. इग्नू ने स्थापना से देश में उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यूनेस्को के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा दूरस्थ विश्वविद्यालय है.

इग्नू अपने मुख्यालय एवं क्षेत्रीय केंद्रों में 420 संकाय सदस्यों और उच्च शिक्षा के पारस्परिक संस्थानों, पेशेवर संगठनों एवं उद्योग क्षेत्र के करीब 36 हजार परामर्शदाताओं की मदद से करीब 490 सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री एवं डॉक्टोरल कार्यक्रम संचालित करता है.

Next Article

Exit mobile version