कानपुर ने जनसुनवाई रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, हर घर जल योजना में बना मिसाल, कमियों को दूर कर ऐसे बदली तस्वीर

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अगस्त में 62वीं रैंक से उछलकर सितम्बर माह में 45वें स्थान पर आ गया. जुलाई माह की रैंकिंग में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट 52वीं रैंक पर था. वहीं, 32 थाने रैंक एक पर रहे.बेकनगंज 50 थानों में 1545 रैंक संग आखिरी स्थान पर रहा.

By Sanjay Singh | October 7, 2023 3:01 PM
an image

Kanpur News: हर दिन की मॉनिटरिंग और डिफॉल्टरों की क्रास चेकिंग से कानपुर ने आईजीआरएस रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. यूपी में कानपुर को 32वां स्थान मिला है. अगस्त में यही रैंकिंग 48वें और जुलाई महीने में कानपुर की रैंक 52वें नंबर पर थीं. सितंबर में कानपुर को 130 में से 126 नंबर मिले हैं. वहीं, मई महीने की आईजीआरएस रैंकिंग में कानपुर 75वें नंबर पर था. डीएम विशाख जी ने निस्तारित शिकायतों की क्रास चेकिंग के लिए सभी एडीएम व एसीएम को लगाया. डिफॉल्ट संदर्भ व ओवरऑल मानीटरिंग के लिए एसीएम प्रथम राजेश कुमार को लगाया गया. हर दिन अब डिफॉल्ट संदर्भों की मानीटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा डिफॉल्ट वाले विभागों को नोटिस भेजा जा रहा है.


कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की 45वीं रैंक

शासन से सितम्बर माह की आईजीआरएस रैंकिंग जारी की गई है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अगस्त में 62वीं रैंक से उछलकर सितम्बर माह में 45वें स्थान पर आ गया. जुलाई माह की रैंकिंग में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट 52वीं रैंक पर था. वहीं, 32 थाने रैंक एक पर रहे.बेकनगंज 50 थानों में 1545 रैंक संग आखिरी स्थान पर रहा.पुलिस कमिश्नरेट में सितम्बर में सीएम कार्यालय से छह शिकायतें मिलीं.सभी निस्तारित किए गए.आईजीआरएस प्रणाली में सितम्बर में पुलिस ने 125 में 123 अंक पाए.

Also Read: IT Raid in Kanpur: कानपुर के तेल व्यापारी के ठिकाने पर IT की रेड, 150 से अधिक अधिकारी, 36 ठिकाने निशाने पर
इन थानों को मिला पहला स्थान

कानपुर कमिश्नरेट के रेलबाजार, स्वरूप नगर, कैंट, चकेरी, कोतवाली, अरौल, घाटमपुर, कल्याणपुर, सजेती, फजलगंज, बिठूर, ककवन, बाबूपुरवा, सीसामऊ, चमनगंज, रावतपुर, काकादेव, बिधनू, फीलखाना, बजरिया, कलेक्टरगंज, साढ़, हरबंशमोहाल, नजीराबाद, अर्मापुर, कर्नलगंज, बादशाहीनाका, ग्वालटोली, कोहना, मलूगंज, महाराजपुर और चौबेपुर. इनमें सेन्ट्रल जोन के दस थाने हैं.

हर घर जल योजना में आई 9वीं रैंक

हर घर जल योजना में ग्रामीणों को पानी देने में कानपुर को देश में 9वीं रैंक मिली है. यूपी में कानपुर को सातवां स्थान मिला है. 82.73 फीसदी लोगों के घरों में पानी पहुंचाया जा चुका है.जल जीवन सर्वेक्षण 2023 के मुताबिक, 1.40 लाख लोगों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है. हर घर जल योजना के अंतर्गत दिए गए कनेक्शन और पानी देने की स्थिति के आधार पर रैंकिंग जारी होती है. 243 शहरों में कानपुर को नौंवा स्थान हासिल हुआ है. कानपुर के 902 गांवों में नलों के जरिए 3.03 लाख मकानों तक पानी पहुंचाया जाना है.एक अक्तूबर तक 1.40 लाख मकानों तक नलों से पानी पहुंचाया जा चुका है.

सीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि दो कंपनियों को हर घर तक पानी पहुंचाना है.चल रहे कामों का सर्वे जिला स्तरीय अफसरों से कराया गया है.जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना में कानपुर लगातार बेहतर काम कर रहा है, इसलिए कानपुर को देश में नौवीं रैंक मिली है. यूपी में सातवां स्थान है.

Exit mobile version