IIFA 2022: आईफा अवॉर्ड का आगाज, जानें कब और कहां देख सकते हैं शो, ये सितारे डांस फ्लोर पर मचाएंगे धमाल

आईफा अवॉर्ड्स का शानदार आगाज आबू डाबी में हो गया है. सभी स्टार्स डांस रिहर्सल और परफॉर्मेंस की तैयारियों में लगे हुए है. दर्शक इस इंवेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप कब और कहां देख सकते ये शो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 7:30 AM

IIFA Awards 2022: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 (IIFA 2022) का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस इंवेंट के धमाल-मस्ती को हर कोई देखना चाहता है. इस बार आईफा करीब 2 सालों बाद आबू धाबी में हो रहा है. इस साल सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, शाहिद कपूर, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन जैसे स्टार्स अवॉर्ड शो की शान को बढ़ाएंगे. ये इंवेंट 3 और 4 जून को होने जा रहा है. ऐसे में सभी दर्शकों के मन में सिर्फ एक ही सवाल होगा, कि कौन-कौन नॉमिनेट है, कौन परफॉर्म करेगा. हम कब और कहां ये शो देख पाएंगे.

IIFA 2022 कब और कहां हो रहा है?

इस साल 22वां अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 है. ये इंवेंट 3 और 4 जून को होने जा रहा है. जिसमें स्टार्स अपनी एक्टिंग, मस्ती से दर्शकों का दिल जीतेंगे. इस बार आईफा एतिहाद एरिना, यस आइलैंड, अबू धाबी में होगा. बीते 2 जून को IIFA वीकेंड प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. हालांकि क्या आप जानते हैं कि पहला IIFA लंदन में हुआ था.


आईफा के होस्ट कौन हैं?

आईफा अवॉर्ड में कई सालों तक किंग खान, मनीष पॉल जैसे स्टार्स ने होस्ट किया है. अब इस बार IIFA अवॉर्ड की होस्टिंग सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करेंगे. 3 जून को होने वाले IIFA रॉक्स इवेंट में फराह खान और अपारशक्ति खुराना अपना जलवा दिखाएंगी. वहीं मिथुन चक्रवर्ती, बोनी कपूर, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, लारा दत्ता, तमन्ना भाटिया, नरगिस फाखरी, बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, अर्जुन रामपाल, सान्या मल्होत्रा और अन्य सेलेब्स IIFA 2022 में गेस्ट के रुप में दिखाई देंगे.


IIFA 2022 में कौन कर रहे हैं परफॉर्म?

IIFA 2022 इवेंट में इस बार कई यंग फेस को मौका दिया गया है. शो में पूराने दिग्गज स्टार्स के साथ-साथ आज के स्टार्स भी ग्लैमर का तड़का लगाते दिखाई देंगे. जिसमें अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही शामिल हैं. आईफा रॉक्स परफॉर्मर्स में देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, जहराह एस खान, ध्वनि भानुशाली, असीस कौर और ऐश किंग होंगे.


IIFA 2022 को ऑनलाइन कहां देखें?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्विटर पर ‘आईफा ऑन कलर्स’ ट्रेंड कर रहा है और चैनल आईफा अवार्ड्स 2022 का सैटेलाइट पार्टनर भी है. अवार्ड शो उसी चैनल पर लाइव टीवी पर भी स्ट्रीम होगा, हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. .


IIFA 2022 पुरस्कार और नॉमिनेशन

बेस्ट अभिनेता अवॉर्ड (पुरुष)

  • रणवीर सिंह (’83)

  • विक्की कौशल (सरदार उधम)

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​(शेरशाह)

  • इरफान खान (अंग्रेजी मीडियम)

  • मनोज बाजपेयी (भोंसले)

बेस्ट अभिनेत्री अवॉर्ड (महिला)

  • विद्या बालन (शेरनी)

  • कृति सनोन (मिमी)

  • सान्या मल्होत्रा ​​(पग्लैट)

  • कियारा आडवाणी (शेरशाह)

  • तापसी पन्नू (थप्पड़)

बेस्ट फिल्म अवॉर्ड

  • शेरशाह

  • लूडो

  • तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर

  • थप्पड़

बेस्ट निर्देशन पुरस्कार

  • कबीर खान (’83)

  • अनुराग बसु (लूडो)

  • शूजीत सरकार (सरदार उधम)

  • विष्णुवर्धन (शेरशाह)

  • अनुभव सिन्हा (थप्पड़)

Also Read: IIFA 2022: सलमान खान से लेकर सारा अली खान तक ये सेलेब्स अबू धाबी के लिए हुए रवाना, जानें पूरा शेड्यूल
ये अवॉर्ड्स भी हैं शामिल

अन्य अवॉर्ड नॉमिनी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता/अभिनेत्री, स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर पुरुष / महिला, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ पुरुष / महिला पार्श्व गायिका शामिल हैं. तकनीकी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ कहानी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, छायांकन, एडिटिंग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version