Loading election data...

IIRF MBA Rankings 2024:जमशेदपुर के इस कॉलेज को मिली टॉप में जगह,जानें कौन सी एमबीए है रैंकिंग के आधार पर बेस्ट

इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने इंडिया के बेस्ट एमबीए यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कॉलेजों की साल 2024 के लिए रैंकिग जारी कर दी है. आइये जानते हैं किस सेक्टर में कौन से एमबीए कॉलेज ने टॉप में जगह बनाई है.

By Neha Singh | February 5, 2024 12:07 PM
an image

भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) ने एमबीए कॉलेज के लिए रैंकिंग जारी कर दी है. सबसे पहले जानते हैं कि ये रैंकिंग किस-किस केटेगरी में जारी की गई है और किन सूची में किस संस्थान को टॉप में जगह मिली है. आईआईआरएफ के मुताबिक 300 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स को परखा गया है और उन्हें रैंकिंग दी गई है. इनमें 50 सरकारी और 160 प्राइवेट संस्थानों का मुल्यांकन हुआ है. इन संस्थानों को 7 मुख्य पैरामीटर पर परखा गया है.

इन मापदंडों पर हुआ है चयन

  • टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एंड पैडागोजी

  • इंडस्ट्री इनकम एंड इंटीग्रेशन

  • प्लेमेंट परफॉर्मेंस

  • रिसर्च

  • प्लेसमेंट स्ट्रेटजी एंड सपोर्ट

  • फ्यूचर ओरिएंटेशन

  • एक्सटर्नल परसेप्शन एंड इंटरनेशनल आउटलुक.

टॉप गवर्नमेंट कॉलेज

आईआईआरएफ रैंकिंग में इंडिया के टॉप गवर्नमेंट कॉलेज ये हैं

  • आईआईएम अहमदाबाद

  • फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली

  • आईआईएम कलकत्ता

  • आईआईएम बेंगलुरु

  • आईआईएम कोझिकोड

  • आईआईएम लखनऊ

  • आईआईएफटी दिल्ली

  • आईआईएम मुंबई (पहले एनआईटीआईई, मुंबई)

  • आईआईएम इंदौर

  • आईआईएम बॉम्बे

टॉप प्राइवेट कॉलेज

  • एक्सएलआरआई, जमशेदपुर

  • मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट, गुड़गांव

  • एस पी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई

  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पुणे

  • सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट, पुणे

  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर

  • एनएमआईएमएस स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुंबई

  • इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली

  • इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद

कहां किसको मिली जगह

इस साल में आईआईआरएफ द्वारा जारी सूची में टॉप पोजीशन आईआईएम अहमदाबाद को मिली है. फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डीयू (एफएमएस दिल्ली ) जो पिछले साल पांचवीं पोजीशन पर था, उसने दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है. एनईपी इंप्लॉयबिलिटी पर अधिक फोकस करती है और इसके हिसाब से आईआईआरएफ रैंकिंग ने 3 संस्थानों को टॉप पर जगह दी है. इनमें जमशेदपुर का एक्सएलआरआई, गुड़गांव का मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट और मुंबई का एसपी जैन मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च संस्थान शामिल है.

Also Read: IIM AHMEDABAD: आईआईएम अहमदाबाद में अब 2 साल का हाईब्रिड कोर्स कर सकेंगे वर्किंग प्रोफशनल, जानें क्या है खास
क्या है आईआईआरएफ

आईआईआरएफ एक संस्था है जो हर तरह के कॉलेजों तो रैंकिंग प्रदान करती है. संस्था सरकारी बी स्कूलों की ओवरऑल रैंकिंग, प्राइवेट बी स्कूलों की ओवरऑल रैंकिंग, यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के तहत टॉप 50 बिजनेस स्कूलों की रैंकिंग, रिसर्च के लिए टॉप 50 बिजनेस स्कूल की रैंकिंग और एंप्लॉयबिलिटी यानी रोजगार के आधार पर टॉप 50 बिजनेस स्कूल देने में काम कर रही है.

Also Read: CBSE Admit card 2024: जल्द जारी हो सकते है 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड, तुरंत चेक करें ये डिटेल्स

Exit mobile version