24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईआईटी धनबाद में कंप्यूटर साइंस, मैथ एंड कंप्यूटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स का अधिक क्रेज

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ओर से देश भर की आईआईटी में नामांकन के लिए काउंसेलिंग व सीट एलोकेशन प्रक्रिया जारी है. आईआईटी आइएसएम धनबाद में ऐसे तीन विभाग हैं. जिनके प्रति छात्रों में लंबे अर्से से एक सामान क्रेज देखा जा रहा है.

IIT ISM Dhanbad News: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से देश भर की आईआईटी में नामांकन के लिए काउंसेलिंग व सीट एलोकेशन प्रक्रिया जारी है. इसमें कुछ विभागों के प्रति छात्रों का क्रेज पिछले कई वर्षों से बरकरार है. आईआईटी आइएसएम धनबाद में ऐसे तीन विभाग हैं. जिनके प्रति छात्रों में लंबे अर्से से एक सामान क्रेज देखा जा रहा है. इन तीन विभागों में कंप्यूटर साइंस, मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग सबसे आगे है.

इस साल ट्रेंड बदला

एक- दो मौके को छोड़कर हर वर्ष नामांकन के दौरान छात्रों में एक सामान ही क्रेज देखा जा रहा है. इस वर्ष सेकेंड राउंड की काउंसेलिंग के बाद कंप्यूटर साइंस विभाग का ओपनिंग रैंक 1389 है. जबकि क्लोजिंग रैंक 5564 है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग का ओपनिंग रैंक 3699 और क्लोजिंग रैंक 9783 है. वहीं मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विभाग का ओपनिंग रैंक 3008 और क्लोजिंग रैंक 9079 है. पिछले वर्ष कई वर्षों से इन विभागों का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक भी आस पास रहा है.

तीनों विभागों में सबसे बेहतर प्लेसमेंट

आईआईटी के इन तीनों विभागों में सबसे बेहतर करीब 90 प्रतिशत छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट होता है. वर्ष 2021-22 में इन विभागों के सभी छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था. यह संस्थान के लिए एक रिकाॅर्ड है. इस वर्ष संस्थान में अबतक 197 छात्र व छात्राओं को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिला है. इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक छात्र व छात्राएं इन्हीं तीनों विभाग के हैं. दूसरी सबसे बड़ी वजह इन तीनों विभागों के छात्रों को सबसे अधिक पैकेज मिलता है. 2021-22 के दौरान कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों का औसत पैकेज 27 लाख रुपये वार्षिक के करीब था. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के छात्रों का इस वर्ष औसत पैकेज 24 लाख रुपये वार्षिक के करीब था. जबकि मैथेमेटिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के छात्रों का इसी दौरान औसत पैकेज भी 24 लाख रुपये वार्षिक के करीब था.

कंप्यूटर साइंस विभाग से मिलता है ओपनिंग रैंक

देश की अन्य पुरानी आइआइटी की तरह ही आईआईटी आइएसएम को ओपनिंग रैंक कंप्यूटर साइंस विभाग से मिलता है. वहीं यह मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स ओपनिंग रैंक के मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहते हैं. यह परंपरा संस्थान में आइआइटी जेइइ के जरिये नामांकन लेने के शुरुआत के समय से कायम है. वैसे संस्थान में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई 1997 से हुई थी. लेकिन संस्थान में आइआइटी जेइइ के जरिए 2001 से नामांकन लिया जा रहा है. इससे पहले संस्थान खुद ही प्रवेश परीक्षा आयोजित करता था.

विभागों का ओपनिंग रैंक

विभाग 2018 2019 2020 2021 2022

कंप्यूटर साइंस 1595 1619 296 907 1389

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन 3065 2755 3055 3224 3699

मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग 3290 2897 3061 3233 3008

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें