धनबाद : आइआइटी आइएसएम धनबाद के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान प्लेसमेंट सीजन काफी शानदार गुजर रहा है. एक दिसंबर से शुरू इस सीजन के पहले पांच दिनों में ही 408 छात्रों को करीब 80 कंपनियां जॉब ऑफर कर चुकी हैं. जबकि इस वर्ष जुलाई से अब तक कुल 557 छात्रों को जॉब ऑफर मिला है.
इनमें 149 छात्रों को प्लेसमेंट सीजन शुरू होने से पहले ही 20 से अधिक कंपनियों से प्री-प्लेसमेंट ऑफर के जरिये जॉब ऑफर मिल चुका है. इनमें 12 छात्रों को कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) द्वारा विशेष तौर पर आयोजित ऑफ कैंपस इंटरव्यू के जरिये प्लेसमेंट मिला था और 137 छात्रों को सीधे पीपीओ ऑफर किया गया था.
संस्थान के बीटेक और पीजी प्रोग्राम के छात्रों को जहां एक ओर बड़ी संख्या में प्लेसमेंट ऑफर मिल रहा है. वहीं बीटेक थर्ड इयर के छात्रों को बड़ी संख्या में इंटर्नशिप का ऑफर मिल रहा है.
संस्थान के अब तक 198 छात्रों को इंटर्नशिप ऑफर मिल चुका है. इनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटा स्टील जैसी कंपनियों का ऑफर शामिल है. इंटर्नशिप के दौरान इन कंपनियों द्वारा छात्रों को लाखों में स्टाइपेंड ऑफर किया जा रहा है. इस वर्ष छात्रों को अधिकतम दो लाख रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड ऑफर किया गया है.
इस वर्ष रिकाॅर्ड संख्या में न सिर्फ प्लेसमेंट जारी है, बल्कि इन्हें काफी बेहतर पैकेज भी मिल रहा है. कैंपस सीजन शुरू होने से पहले पीपीओ पाने वाले छात्रों का औसत पैकेज करीब 19 लाख रुपये था. लेकिन कैंपस सीजन शुरू होने के बाद औसत पैकेज में काफी उछाल आया है. पांच दिसंबर तक जॉब ऑफर पाने वाले छात्रों का औसत पैकेज 21 लाख करीब पहुंच गया. संस्थान के छात्रों को न्यूनतम पैकेज 10 लाख और अधिकतम 54 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है.
इस वर्ष आइएसएम के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा कैंपस प्लेसमेंट के लिए 170 कंपनियों को आमंत्रण भेजा गया है, जबकि अब तक करीब 80 कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है. अभी करीब और 90 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष करीब 900 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिये नौकरी मिल सकती है.
Posted By : Sameer Oraon