Jharkhand News: IIT ISM Dhanbad में 14 बीटेक प्रोग्राम के लिए 1125 सीटें, 10% सीटें विदेशी छात्रों के लिए
Jharkhand News : इस वर्ष जेइइ एडवांस का रिजल्ट आने से पहले ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथिरिटी द्वारा देश के सभी आइआइटी की सीट मैट्रिक्स और आइआइटी काउंसेलिंग की तिथि जारी कर दी गयी है. इस वर्ष आइआइटी आइएसएम धनबाद में बीटेक प्रोग्राम में सीट की बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है.
Jharkhand News : इस वर्ष जेइइ एडवांस का रिजल्ट आने से पहले ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथिरिटी द्वारा देश के सभी आइआइटी की सीट मैट्रिक्स और आइआइटी काउंसेलिंग की तिथि जारी कर दी गयी है. इस वर्ष आइआइटी आइएसएम धनबाद में बीटेक प्रोग्राम में सीट की बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है. हालांकि इस वर्ष से संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग और माइनिंग मशीनरी विभाग को आपस में मर्ज कर दिया जायेगा. अभी तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में 131 और माइनिंग मशीनरी विभाग में 58 सीट होती थी, लेकिन अब मैकेनिकल के अंतर्गत 189 सीटें होंगी. इस वर्ष भी संस्थान के 14 बीटेक प्रोग्राम के लिए 1125 सीटें हैं. इसके अलावा संस्थान में बीटेक में 10 फीसदी सीट विदेशी छात्रों की होगी.
सुपर न्यूमरेरी कोटा की 20 प्रतिशत सीट आरक्षित
इस वर्ष लड़कियों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटा की 20 प्रतिशत सीट आरक्षित है. इडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के छात्रों के लिए 10 फीसदी सीट आरक्षित होगी. छात्राओं के लिए 118 तथा और इडब्ल्यूएस के लिए 107 सीटें. इडब्ल्यूएस दिव्यांग श्रेणी में पांच सीट है, एससी श्रेणी में आरक्षित सीटों की संख्या 160 है, एससी दिव्यांग श्रेणी में आठ सीट है. एसटी श्रेणी के लिए 81 सीट आरक्षित है. एसटी दिव्यांग छात्रों के लिए चार सीट आरक्षित है. वहीं पिछड़ा वर्ग के लिए 289 सीट है. वहीं पिछड़ा वर्ग दिव्यांग श्रेणी में 15 सीट है. वहीं सामान्य वर्ग के लिए 424 सीटें निर्धारित की गयी है. जबकि सामान्य दिव्यांग के लिए 24 सीट है.
विषय में सीटों की संख्या
विषय सीट
केमिकल इंजीनियरिग 55
सिविल इंजीनियरिग 69
कंप्यूटर साइंस 139
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग 123
इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग 124
इंजीनियरिग इन फिजिक्स 31
इंवाॅयरमेंट इंजीनियरिग 38
मैकेनिकल इंजीनियरिग 189
माइंनिग इंजीनियरिंग 117
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 90
मिनरल एंड मेटेलरर्जी इंजीनियरिग 45
मैथ एंड कंप्यूटर इंजीनियरिग 55
अप्लाइड जियोलॉजी इंजीनियरिग 21
अप्लाइड जियोफिजक्सि इंजीनियरिग 21
Posted By : Guru Swarup Mishra