धनबाद IIT-ISM में कैंपस सीजन का कैलेंडर जारी, एक सितंबर से शुरू होगा ऑनलाइन इंटरव्यू
अब तक कुल 17 छात्रों को पीपीओ मिला है. इनमें ओरेकल ने आठ और स्प्रींकलर ने नौ छात्र को पीपीओ दिया है. आने वाले दिनों में 200 से अधिक छात्रों को पीपीओ मिलने की संभावना है.
धनबाद आईआईटी आईएसएम प्रबंधन ने एकेडमिक वर्ष 2023 -24 को लेकर कैंपस प्लेसमेंट के लिए कैलेंडर जारी किया है. संस्थान में इस वर्ष भी एक दिसंबर से कैंपस सीजन शुरू होगा. हालांकि कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियां एक सितंबर से ऑनलाइन इंटरव्यू ले सकती हैं. कंपनियों ने छात्रों को अभी से प्री प्लेसमेंट ऑफर देना शुरू कर दिया है. अब तक कुल 17 छात्रों को पीपीओ मिला है. इनमें ओरेकल ने आठ और स्प्रींकलर ने नौ छात्र को पीपीओ दिया है. आने वाले दिनों में 200 से अधिक छात्रों को पीपीओ मिलने की संभावना है.
सभी सीटें फुल
आइआइटी आइएसएम में बीटेक कोर्स में नामांकन के लिए जारी काउंसेलिंग प्रक्रिया के संबंध में बताया जा रहा है कि यहां सभी सीटें फूल हो गयी हैं. संस्थान के 17 विभागों की 1125 सीटें चार राउंड में ही फुल हो गयी हैं. 28 जुलाई को जोसा द्वारा जारी काउंसेलिंग प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. वहीं पांच अगस्त को बीटेक में नामांकन लेने वाले छात्र फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए आयेंगे. बीटेक के सत्र की शुरुआत सात अगस्त से होगी.
एमबीए छात्रों का फिजिकल वेरीफिकेशन 25 से
संस्थान में पीजी प्रोग्राम के लिए 25 जुलाई से फिजिकल वेरीफिकेशन शुरू हो जायेगा. 25 जुलाई से एमबीए, एमबीए (बीए,) एमए इन डीएच एसएस, एमएससी और एमएससी टेक के नव नामांकित छात्रों का फिजिकल वेरीफिकेशन होगा. वहीं एमटेक के छात्रों का फिजिकल वेरीफिकेशन 26 जुलाई को होगा.
Also Read: IIT ISM धनबाद में नौकरियों की बौछार, 1000 छात्रों को मिला प्लेसमेंट, 56 लाख रुपये का पैकेज
25 जुलाई से भरा जायेगा सेम सिक्स का परीक्षा फॉर्म
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर सिक्स सत्र 2020-23 और सभी पुराने सत्र के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा फॉर्म 25 जुलाई से भरा जायेगा. बिना विलंब शुल्क के छात्र 31 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं. वहीं 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ एक से चार अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. फिर एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ पांच और छह अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विवि परीक्षा विभाग ने सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी है. परीक्षा होम सेंटर पर 12 अगस्त से शुरू हो सकती है.
यूजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा आज से
बीबीएमकेयू में 22 जुलाई शनिवार से यूजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा शुरू होगी. दो पालियों में होने वाली यह परीक्षा आठ अगस्त तक चलेगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक, दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा होम सेंटर पर होगी.