25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी की गंदगी व बाढ़ से सचेत करेगी धनबाद IIT की डिवाइस, AI और आईओटी पर आधारित है सिस्टम

इस सिस्टम को इंटीग्रेटेड रिवर हेल्थ इंवेस्टिगेशन सिस्टम नाम दिया है. यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) पर आधारित है. यह सिस्टम उन्नत सेंसर से लैस है. नदी में प्रवाहित किसी भी पदार्थ की निगरानी में यह मदद कर सकता है.

आइआइटी आइएसएम धनबाद के पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के दो शोधकर्ताओं ने ऑनलाइन रियल टाइम रिवर हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया है. विशेषज्ञों ने इस सिस्टम को इंटीग्रेटेड रिवर हेल्थ इंवेस्टिगेशन सिस्टम नाम दिया है. यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) पर आधारित है. शोधकर्ताओं की टीम में प्रो एसके गुप्ता और रिसर्च स्कॉलर सुजॉय गुप्ता शामिल हैं. इस सिस्टम में लगा सेंसर, वीडियो कैमरा और अलार्म नदियों की हर समय निगरानी करते हैं. यह नदियों के जलस्तर, इसमें मौजूद गंदगी और चोरी को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराता है.

नमामि गंगे मिशन में मिलेगी मदद

प्रो गुप्ता ने बताया कि यह सिस्टम उन्नत सेंसर से लैस है. नदी में प्रवाहित किसी भी पदार्थ की निगरानी में यह मदद कर सकता है. यह नदियों को साफ रखने जैसे- नमामि गंगे मिशन के लिए भी लाभकारी साबित होगा.

मेगा प्रदर्शनी में किया प्रदर्शित

प्रो एसके गुप्ता ने बताया कि 29-30 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की तीसरी वर्षगांठ पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली में आयोजित मेगा प्रदर्शनी में इस सिस्टम को प्रदर्शित किया गया था. इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा अन्य मंत्रियों ने उनके शोध को देखा. उनके शोध का चयन प्रौद्योगिकी तत्परता के लेवल सात के प्रारंभिक स्तर के लिए किया गया है. इस लेवल में 150 शोध किये गये हैं.

Also Read: धनबाद कंप्यूटर घोटाल में कोयला खान भविष्य निधि संगठन के ज्वाइंट कमिश्नर गये जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें