आइआइटी आइसएम धनबाद में खेल महोत्सव के पराक्रम के दूसरे दिन आइआइटी खड़गपुर की महिला खिलाड़ियों का दबदबा रहा. 800 मीटर दौड़ में आइआइटी खड़गपुर की जंगिली पुथिझा, अंजू और प्रचाई बाजपेयी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में भी आइआइटी खड़कपुर की सरिता, ई माधुरी और जंगिली पुथिजा ने बाजी मारी. शॉट पुट के मुकाबलों में आइआइटी-आइएसएम की शिवांगी पटेल ने पहला, आइआइटी खड़गपुर की माधुरी और साहनी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.
लंबी कूद स्पर्धा में आइआइटी खड़गपुर की मेघना ने पहला, आइआइटी आइएसएम की प्रियंका ने दूसरा और आइआइटी खड़गपुर की कृतिका बागरिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. चार गुना 100 मीटर महिला फाइनल में आइआइटी खड़गपुर की ग्रीन टीम और ब्लैक टीम ने पहला और दूसरा जबकि आइआइटी धनबाद की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
Also Read: कोरोना काल में भी आइएसएम धनबाद हर दिन बना रहा पैकेज में नया रिकॉर्ड, इस कंपनी ने दो छात्रों को दिया 90 व 81 लाख का पैकेज
सुबह लोवर ग्राउंड में हुए फुटबॉल के मुकाबले में आइआइटी आइएसएम ने आइआइआइएसटी शिवपुर को 2-1 से हराया. जबकि आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज और एनआइटी राउरकेला का मुकाबला ड्रॉ समाप्त हुआ. वही बैडमिंटन के मुकाबले में आइआइटी आइएसएम ने बीआइटी सिंदरी की टीम को 3-0 से हराया. दूसरे दिन एसएसजीआइ भिलाइ ने एमिटी यूनिवर्सिटी को 3-0 जबकि आइआइआइएसटी शिवपुर ने आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज को 3-1 से हराया. आईआईटी खड़गपुर ने आइआइटी-बीएचयू को 3-0 से हराया.
8000 मीटर पुरुष फाइनल के विजेता आइआइटी खड़गपुर के सिगांगसा बगलारी रहे. वही आइआइटी आइएसएम के लक्ष्मण मीणा और बीबीएमकेयू के गौतम कुमार दूसरे और तीसरे स्थानों पर रहे. लंबी कूद में आइआइटी खड़गपुर के मारवान पहले, बीआइटी सिंदरी के रोबिन दूसरे और बीबीएमकेयू के विश्वजीत तीसरे स्थान पर रहे. भाला फेंक में आइआइटी खड़गपुर के आदित्य कुमार पहले, आइआइटी खड़गपुर के चिन्ना चंदरूडू दूसरे और आइआइटी आइएसएम के एल अनिल कुमार तीसरे स्थान पर. पराक्रम का समापन 19 मार्च को पुरस्कार वितरण और इडीएम नाइट के साथ होगा. पराक्रम में पूर्वी भारत के 24 तकनीकी संस्थानों के 100 महिला खिलाड़ियों के साथ कुल एक हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.