धनबाद : जब कोई सपनों का घर बनाता है, तो उसकी सिर्फ एक ही इच्छा होती है कि इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला हर सामान लंबे समय तक टिके. चाहे वह लकड़ी के फर्नीचर हों, या दरवाजा-खिड़की. फिर भी कई बार घर में लकड़ी के फर्नीचर सिर्फ पानी की वजह खराब हो जाते हैं. इसके लिए कई उपाय किये जाते हैं, पर अकसर कामयाबी हाथ नहीं लगती.
टाइटेनियम युक्त पेंट तैयार
इसी समस्या का हल ढूंढ़ा है आइआइटी आइएसएम के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के रिसर्च स्कॉलर पन कुमार पंडित ने. सपन ने टाइटेनियम युक्त एक ऐसा पेंट तैयार किया है, जिसे लकड़ी पर लगाने के बाद पूरी तरह से वाटरप्रूफ हो जाता है.
लंबे समय तक खराब नहीं होता पेंट
इस पर पानी समेत किसी तरह का तरल पदार्थ नहीं ठहरता है. जिन फर्नीचर पर इस पेंट का इस्तेमाल किया जाता, वह लंबे समय तक खराब नहीं होता है. साथ ही जिस सतह पर इस पेंट का इस्तेमाल किया जाता है. उसपर गंदगी भी नहीं जमा होती. अगर कुछ लग भी जाये तो इसे आसानी से साफ किया जा सकता है.
टाइटेनियम डाइऑक्साइस के नैनोप्राटिकल का प्रयोग
इस खास पेंट में टाइटेनियम डाइऑक्साइड के नैनोपार्टिकल्स और पेरफ्लूरोक्टाइल ट्रिएथॉक्सीसिलेन का उपयोग होता है. यह सरल विसर्जन विधि के माध्यम से लकड़ी की सतह को सुपरहाइड्रोफोबिक (जलरोधी या वाटरप्रूफ) लकड़ी में तब्दील कर देता है. इस पेंट के इस्तेमाल के बाद लकड़ी की सतह का सरफेस टेंशन 47 न्यूटन प्रति वर्ग मीटर से अधिक हो जाता है.
घरेलू और औद्योगिक प्रयोगों के लिए उपयुक्त
इसकी वजह से पेंट वाली सतह पर पानी समेत कोई तरल पदार्थ ठहरता ही नहीं है. अगर सतह पर पानी रहता है भी है, तो पेंट की वजह से फर्नीचर उसे सोख नहीं पाता है. थोड़ी सी ढलान मिलने पर पानी आसानी से सतह से हट जाता है. इसके साथ ही यह पेंट उच्च और निम्न तापमान पर भी लंबे समय तक काम करता है. इसके साथ ही यह पेंट सामान्य रासायनिक प्रक्रिया के प्रति निष्क्रिय रहता है. इस वजह से यह पेंट घरेलू और औद्योगिक प्रयोगों के लिए काफी उपयुक्त है.
इस पेंट से संबंधित रिसर्च पेपर को आइआइटी आइएसएम के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विंग ने सम्मान दिया है. इसे संस्थान में हाल फिलहाल के बेस्ट रिसर्च में शामिल किया गया है. इस रिसर्च पेपर को कोटिंग से संबंधित इंटरनेशनल रिसर्च जनरल ‘प्रोग्रेस इन ऑरगेनिंग कोटिंग’ ने अपने 139वें एडिशन में प्रकाशित किया था.
Also Read: झारखंड में बैक टू स्कूल कैंपेन की होगी शुरुआत, बच्चों को मिलेगा लाभ, इस तारीख से चलेगा अभियान
रिपोर्ट : अशोक कुमार, धनबाद.