धनबाद : आइआइटी आइएसएम के छात्रों की कोचिंग इंडस्ट्री में मांग है. जेइइ मेंस व एडवांस और नीट की तैयारी कराने वाले देश की एक अग्रणी कोचिंग संस्थान ने एक साथ 15 छात्रों को जॉब ऑफर किया है. इनमें से आठ छात्र पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के छात्र हैं. जबकि सात छात्र बीटेक प्रोग्राम के छात्र हैं. पिछले दो दिनों में 26 छात्रों को तीन कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है. इसके साथ ही मंगलवार तक एकेडमिक सत्र 2023-24 के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों को नौकरी के 700 से अधिक ऑफर मिल चुके हैं.
इस वर्ष संस्थान के छात्रों को मिलने वाले औसत पैकेज में गिरावट आयी है. पिछले वर्ष जहां संस्थान के छात्रों का औसत पैकेज 16.98 लाख रुपये था. इस वर्ष औसत पैकेज गिरकर 13.65 लाख रुपये पहुंच गया है. इस वर्ष सर्वाधिक 60 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है. नौकरी ऑफर करने वाली कंपनियों में प्रमुख रूप से गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एकेंचर, सिमंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जगुआर मोटर्स और लैंड रोवर जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां भी शामिल हैं.
Also Read: धनबाद : हावड़ा व सियालदह राजधानी सुबह की जगह देर रात आने की उम्मीद, परेशान रहे यात्री