14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT JAM 2024: आज से डाउनलोड कर सकेंगे आईआईटी जैम का एडमिट कार्ड, जानें कब होगा एग्जाम

आईआईटी जैम 2024 का एडमिट कार्ड शाम पांच बजे के बाद जारी हो सकता है. डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, यानी, jam.iitm.ac.in पर जा सकते हैं.

IIT JAM 2024 Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT मद्रास) आज 8 जनवरी, 2024 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. एक बार एडमिट कार्ड लिंक सक्रिय हो जाने पर, पंजीकृत उम्मीदवार अपने संबंधित एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, यानी, jam.iitm.ac.in पर जा सकते हैं. आईआईटी JAM 2024 परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी और JAM 2024 के परिणाम 22 मार्च को जारी किए जाएंगे.

IIT JAM 2024 Admit Card: कैसे करें डाउनलोड

  • IIT JAM 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं

  • होमपेज पर JAM 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें

  • आईआईटी JAM 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें

IIT JAM 2024 Admit Card: कैसा होगा पेपर

JAM 2024 परीक्षा सात टेस्ट पेपरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी, अर्थात् जैव प्रौद्योगिकी (बीटी), रसायन विज्ञान (सीवाई), अर्थशास्त्र (ईएन), भूविज्ञान (जीजी), गणित (एमए), गणितीय सांख्यिकी (एमएस), और भौतिकी (पीएच). आईआईटी JAM 2024 टेस्ट पेपर में तीन वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे:

  • बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ),

  • एकाधिक चयन प्रश्न (MSQ)

  • और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न

IIT JAM 2024 Exam: नोट कर लें यह तारीख

  • आईआईटी JAM 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया – 5 सितंबर, 2023

  • रजिस्ट्रेशन समाप्त – 25 अक्टूबर, 2023

  • आईआईटी JAM 2024 एडमिट कार्ड – 8 जनवरी, 2024

  • आईआईटी JAM 2024 परीक्षा – 11 फरवरी 2024

  • आईआईटी JAM 2024 परिणाम – 22 मार्च 2024

Also Read: NEET-PG 2024: जुलाई के पहले सप्ताह में होगी नीट-पीजी की परीक्षा, जानें काउंसलिंग की डेट
IIT JAM 2024 Admit Card: कितने बजे जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

बता दें कि पिछले वर्ष, JAM 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड शाम 6:00 बजे के आसपास जारी किया गया था, इस साल यह उम्मीद की जा रही है कि आईआईटी जैम 2024 का एडमिट कार्ड शाम 5:00 बजे के बाद जारी हो सकता है. पिछले साल 70,000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने जैम 2023 परीक्षा के लिए नामांकन किया था, जिनमें से लगभग 62,000 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.

Also Read: CTET 2024: एडमिट कार्ड, परीक्षा सिटी स्लिप कब होगा जारी, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स
IIT JAM 2024 Exam: कब होगी परीक्षा

आईआईटी जेएएम 2024 की परीक्षा 11 फरवरी को निर्धारित है. यह परीक्षा आईआईटी, एनआईटी और आईएससी जैसे प्रमुख भारतीय विश्वविद्यालयों में एमएससी, एमटेक या पीएचडी डिग्री हासिल करने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए बनाई गई है. JAM 2024 के लिए विचार किए जाने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी यूजी पढ़ाई पूरी कर लेनी चाहिए या स्नातक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में होना चाहिए. भारतीय शैक्षणिक संस्थानों से डिग्री प्राप्त विदेशी नागरिकों को भी अपने आवेदन जमा करने की अनुमति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें