अब मिट्टी की जांच के लिए किसानों को नहीं करनी होगी भागदौड़, IIT कानपुर के डिवाइस से 90 सेकंड में मिलेगा रिजल्ट

IIT कानपुर ने मिट्टी की जांच के लिए एक ऐसा भू परीक्षण डिवाइस बनाया है, जो महज 90 सेकंड में मिट्टी के स्वास्थ्य की रिपोर्ट देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 10:03 AM

किसानों को फसल की अच्छी और अधिक पैदावार के लिए समय-समय पर मिट्टी की जांच करानी होती है, जिसमें काफी समय लगता है. ऐसे में अब IIT कानपुर ने मिट्टी की जांच के लिए एक ऐसा भू परीक्षण डिवाइस बनाया है, जो महज 90 सेकंड में मिट्टी के स्वास्थ्य की रिपोर्ट किसानों को सौंप देगा.

डिवाइस एक खासियत अनेक

दरअसल, किसान को फसलों में रासायनिक खादों के प्रयोग की सही मात्रा निर्धारित करने के लिए समय-समय पर मिट्टी के सैंपल लेने होते हैं, जिनकी जांच के बाद निर्धारित होता है कि खेत की मिट्टी में किस रासायनिक की कमी है और किस की अधिकता है. डिवाइस को लेकर इंस्टीट्यूट के निदेशक ने बताया, इस तकनीक को हमने एक कंपनी को दिया है. यह यंत्र ज़मीन के कई सारे मापदंडों की जांच करता है.

नये डिवाइस में क्या-क्या है

मिली जानकारी के मुताबिक, यह डिवाइस मिट्टी के छह महत्वपूर्ण मापदंडों नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, कार्बन, मिट्टी की सामग्री और कैटीअन एक्सचेंज क्षमता की जांच करेगा. एप के जरिए आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि खेत और फसलों के लिए कौन से उर्वरक की कितनी मात्रा में आवश्यकता है. अच्छी बात ये है कि इस मोबाइल एप्लीकेशन को किसान बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या नाम है एप का

बता दें कि, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक प्रो. जयंत कुमार सिंह और उनकी टीम ने डिवाइस तैयार किया है. किसान को यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भू-परीक्षक नामक एंबेडेड मोबाइल एप्लीकेशन के नाम से मिलेगा. फिलहाल, एक कंपनी ने इस तकनीक पर किट तैयार करके किसानों तक पहुंचाने के लिए काम शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version