IIT Kanpur Recruitment 2023: यदि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो वैसे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान ने विभिन्न विभागों में कुल 131 सरकारी नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं. आइआइटी कानपुर द्वारा आज यानी 9 दिसंबर से अप्लाई आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी. जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं उनमें जूनियर टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर, आदि हैं.
आइआइटी कानपुर द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, iitk.ac.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. आज 9 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन करने का समय है. आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन जमा करना होगा.
आइआइटी कानपुर भर्ती 2023 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ग्रुप ए पदों के लिए 1000 रुपये और ग्रुप बी व सी के पदों के लिए 700 रुपये के शुल्क निर्धारित किया गया है. ग्रुप ए पदों के लिए दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को और ग्रुप बी व सी पदों के लिए दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ एससी व एसटी उम्मीदवारों को भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
जूनियर टेक्निशियन – 100 पद
जूनियर इंजनियर – 10 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 4 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार (पीके केलकर लाइब्रेरी) – 1 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 3 पद
मेडिकल ऑफिसर – 3 पद
जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट (डीओआइपी) – 4 पद
फिजिकल ट्रेनिंग इंसट्रक्टर – 2 पद
स्टाफ नर्स – 4 पद