20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Kanpur का 54वां दीक्षांत समारोह 28 दिसंबर को, 739 स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री

आईआईटी कानपुर का 54वां दीक्षांत समारोह 28 दिसंबर को है. इस मौके पर 739 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी. पीएम मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 दिसंबर को कानपुर आगमन है. प्रधानमंत्री आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. आईआईटी के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री गोल्ड मेडलिस्ट समेत पांच मेधावियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे.

आईआईटी कानपुर का 28 दिसंबर को 54वां दीक्षांत समारोह है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे. इस दौरान 739 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी

Also Read: IIT Kanpur के 49 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज, विदेशी कंपनियां हाथोंहाथ ले जा रहीं इंडियन टैलेंट
तीन सेशन में होगा दीक्षांत समारोह

आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह का आयोजन तीन सेशन में किया जाएगा. पहला सेशन सुबह 11:30 से 1 बजे, दूसरा सेशन 3 से 4 बजे और तीसरा सेशन शाम 5 से 8 बजे के बीच होगा. दीक्षांत समारोह में 194 पीएचडी, 388 एमटेक, 15 एमडेस, 50 एमबीए, 56 एमएसआर, 36 पीजीपीईएक्स बीएलएम को डिग्री और पदक दिए जाएंगे.

Also Read: अब मिट्टी की जांच के लिए किसानों को नहीं करनी होगी भागदौड़, IIT कानपुर के डिवाइस से 90 सेकंड में मिलेगा रिजल्ट

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले सेशन में ही आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, डायरेक्टर गोल्ड मेडल (पीजी 4 वर्ष प्रोग्राम) डायरेक्टर गोल्ड मेडल (यूजी 5 वर्ष प्रोग्राम), रतन स्वरूप मेमोरियल प्राइज और डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा मेडल छात्रों को देंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ का भी 26 दिसंबर का संभावित कानपुर दौरा है. वह यहां आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगे.

Also Read: सीएम योगी 26 दिसंबर को आ सकते हैं कानपुर, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा

(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें