23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस प्लेसमेंट में IIT-Madras के इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट को हाईएस्ट पैकेज, देखें 5 सालों के ऑफर

IIT Madras Campus Placement: आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट एवरेज सैलरी 2017-18 में 11.99 लाख रुपये प्रति वर्ष थी जो बढ़कर 2021-22 में 20.55 रुपये प्रति वर्ष हो गई है.

IIT Madras Campus Placement: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी-एम) ने 2006 में इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग की स्थापना की और यह उनके द्वारा शुरू किया गया 16वां विभाग था. यह इंजीनियरिंग डिजाइन में ड्यूल डिग्री प्रोग्राम प्रदान करता है जो ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल डिजाइन और रोबोटिक्स में स्पेस्लाइज्ड है.

इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट के एवरेज सैलरी में वृद्धि

इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट के एवरेज सैलरी में हर साल उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग विभाग का औसत वेतन 2017-18 में 11.99 लाख रुपये प्रति वर्ष से बढ़कर 2021-22 में 20.55 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया है. कैंपस प्लेसमेंट के रुझान में इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग में कई उतार-चढ़ाव देखे गए हैं.

प्लेसमेंट संख्या 39 से बढ़ कर इस बार 61 हुई

ऑफर की कुल संख्या भी 2017-18 में 48 से बढ़कर 2018-19 में 51 हो गई है, लेकिन 2019-2020 में कुल ऑफर घटकर 50 और फिर 2020-2021 में 39 हो गई. ऐसा कोविड महामारी के उभरने के कारण हो सकता है. वहीं 2021-22 में सीटों की कुल संख्या बढ़कर 61 हो गई.

ये रहे टॉप रिक्रूटर्स

इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट के टॉप रिक्रूटर्स की बात करें तो, यहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, जेपी मॉर्गन चेज, मैकिन्से एंड कंपनी, क्वालकॉम, कोहेसिटी और बजाज ऑटो जैसी कंपनियां आईं.

इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट के कैंडिडेट्स का अधिकतम पैकेज 54.12 लाख रुपये था

आईआईटी-मद्रास के आंकड़ों की मानें तो 2021-22 में इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट का प्लेसमेंट 74 प्रतिशत था, यानी यहां के 74 प्रतिशत स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेट में ही नौकरी मिल गई थी. इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट के कैंडिडेट्स का न्यूनतम पैकेज 7.5 लाख रुपये वार्षिक और अधिकतम पैकेज 2021-22 में 54.12 लाख रुपये वार्षिक था.

2023 प्लेसमेंट के लिए आईआईटी मद्रास के अबतक 722 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया

आईआईटी मद्रास ने अपना 2023 प्लेसमेंट अभियान शुरू कर दिया है. प्लेसमेंट के लिए 1722 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया. प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन 445 छात्रों को पहले ही प्लेसमेंट मिल चुका है. छात्रों को 407 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी मिले. 25 छात्रों को INR 1 CPA से अधिक का वेतन पैकेज मिला. चार कंपनियों से 15 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर प्राप्त हुए. चरण 1 प्लेसमेंट 2023 के लिए 331 रिक्रूटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया. छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, डेटा साइंस, क्वांट, कोर इंजीनियर आदि जैसी विभिन्न भूमिकाओं वाली नौकरी मिली. टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, बजाज ऑटो लिमिटेड, सेटक लिमिटेड, क्वालकॉम आदि जैसे कुछ टॉप रिक्रूटर्स ने आईआईटी मद्रास प्लेसमेंट 2023 में भाग लिया.

Also Read: देश के 704 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 107948 सीटें, जानें झारखंड, बिहार में सीटों की संख्या कितनी है ?
Also Read: Sarkari Naukri: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बिहार विधान परिषद, सेल समेत इन संस्थानों में नौकरी का सुनहरा अवसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें