आईआईटी कानपुर करेगा छात्र अनुसंधान सम्मेलन की मेजबानी, देशभर के स्टार्टअप समेत विशेषज्ञ देंगे टिप्स…

आईआईटी कानपुर छात्र अनुसंधान सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इस सम्मेलन में देशभर से स्टार्टअप हिस्सा लेंगे तो वहीं विशेषज्ञ इन युवाओं को सफलता के टिप्स भी देंगे. आईआईटी कानपुर में आयोजित इस सम्मेलन में चिकित्सा उपकरण प्रोटोटाइप के लिए डिजाइन थिंकिंग पर एक कार्यशाला भी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2023 11:10 AM

Kanpur News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने अपने तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय छात्र अनुसंधान सम्मेलन (NSRC-23) के पांचवें संस्करण के लिए तारीखों और विवरण की घोषणा की है, जो कि इस वर्ष 3 से 5 मार्च 2023 तक आयोजित किया जाएगा.

इस वर्ष की थीम मेडटेक एंड हेल्थकेयर: द वेलफेयर ऑफ ह्यूमैनिटी है.कानपुर के इस सम्मेलन में देशभर से स्टार्टअप हिस्सा लेंगे तो वहीं विशेषज्ञ इन युवाओं को सफलता के टिप्स भी देंगे. इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के अध्यक्ष व एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के प्रमुख डॉ.डी नागेश्वर रेड्डी और भारत सरकार के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो.के विजयराघवन शिरकत करेंगे.

मेडटेक और हेल्थकेयर मानवता का कल्याण कार्यक्रम की थीम

आईआईटी कानपुर में आयोजित इस सम्मेलन में चिकित्सा उपकरण प्रोटोटाइप के लिए डिजाइन थिंकिंग पर एक कार्यशाला भी होगी. सीएसआईआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.देवज्योति चक्रवर्ती, आईआईटी दिल्ली के डॉ.अनूप सिंह, आईआईटी कानपुर के प्रो.अमिताभ बंदोपाध्याय, आईआईटी कानपुर के सेंटर फॉर नैनोसाइंसेज के समन्वयक प्रो.शिवाकुमार, फाइजर हेल्थकेयर इंडिया प्रा.लि.की वैज्ञानिक डॉ.किरण अय्यर आदि युवाओं को प्रशिक्षण देंगे. इमेजनिरी प्रयोगशाला के प्रो.जे रामकुमार और डॉ.अमनदीप सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग, रैपिड मैन्युफैक्चरिंग पर प्रशिक्षण भी होगा.

Also Read: Mahashivratri 2023: मनोकामना पूरी करते हैं मनकामेश्वर, लक्ष्मणजी ने किया था पूजन, इस तरह मिलेगी विशेष कृपा…
इन क्षेत्र के स्टार्टअप लेंगे हिस्सा

बॉयोमटेरियल, बॉयोमैकेनिक्स, बॉयोफ्लुइड- मैकेनिक्स, बॉयोफिजिक्स, चिकित्सा इमेजिंग, चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा संवेदन और प्रत्यारोपण और वैयक्तिकृत दवा, ड्रग डिलीवरी, कैंसर बॉयोलॉजी, इम्यूनो-इंजीनियरिंग, न्यूरो-इंजीनियरिंग, इवोल्यूशनरी बॉयोलॉजी और कम्प्यूटेशनल बॉयोइंजीनियरिंग

मेडटेक इस वर्ष NSRC-23 का फोकस

एनएसआरसी-23 (NSRC-23) के बारे में बात करते हुए आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने कहा कि महामारी ने न केवल एक स्वास्थ्य देखभाल प्रणली की आवश्यकता पर जोर दिया है, बल्कि प्रौद्योगिकी इसे और अधिक कुशल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इस क्षेत्र में रोमांचक नवाचार हो रहे हैं. यही कारण है कि मेडटेक इस वर्ष NSRC 23 का फोकस है. हमें उम्मीद है कि एनएसआरसी 23 हमारे युवा छात्रों को उत्साहित करेगा.

Next Article

Exit mobile version