Ileana D’cruz ने कर ली है सगाई… बेबीमून पर मिस्ट्री मैन संग फ्लॉन्ट की रिंग… देखें फोटोज

इलियाना डिक्रूज जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने बीत दिनों ही ये गुडन्यूज फैंस संग शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े देखे जा सकते हैं. एक्ट्रेस के हाथों में एक रिंग है, जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं.

By Ashish Lata | June 2, 2023 7:49 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन-दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में है. अब एक्ट्रेस ने अपने ‘बेबीमून’ से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इन फोटोज में इलियाना ने फैंस को अपनी बॉयफ्रेंड की झलक भी दिखाई. लेटेस्टे फोटो में उनके मिस्ट्री मैन का चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन हाथ जरूर दिख रहा, वहीं इलियाना के हाथों में हीरे की अंगूठी देखी जा सकती है. इसे देखकर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या उनकी सगाई हो गई है.

इलियाना ने की सगाई?

इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जो फोटो शेयर की, उसमें एक टेबल पर पास्ता की प्लेट नजर आ रही थी, जिसमें इलियाना और उनके बॉयफ्रेंड हाथ पकड़े हुए थे. उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे थे. एक्टर के ‘बेबीमून’ के दौरान ली गई फोटो में दोनों ने अपनी अंगूठियां फ्लॉन्ट कीं. अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा करने के बाद से ही इलियाना ने अपने होने वाले बच्चे के पिता की पहचान के बारे में चुप्पी साध रखी है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके ‘बेबीमून’ पर उनके साथ कौन है, यह पहली बार है, जब अभिनेत्री ने अपने बच्चे के पिता के बारे में कोई डिटेल्स शेयर किया है.

Ileana d'cruz ने कर ली है सगाई... बेबीमून पर मिस्ट्री मैन संग फ्लॉन्ट की रिंग... देखें फोटोज 4
Ileana d'cruz ने कर ली है सगाई... बेबीमून पर मिस्ट्री मैन संग फ्लॉन्ट की रिंग... देखें फोटोज 5
इलियाना डिक्रूज का बेबीमून

इलियाना अपने बेबीमून पर कहां गई हैं, यो तो किसी को नहीं पता, लेकिन इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वह लगातार फैंस को अपडेट दे रही हैं, कि वह खूब एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर तब चर्चा बटोरी, जब उन्होंने घोषणा की कि वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी. 18 अप्रैल को, अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की थीं. पहला नारा ‘ऐंड सो द एडवेंचर बिगिन्स’ के साथ एक बच्चे का रॉम्पर और दूसरा एक पेंडेंट का, जिस पर ‘मम्मा’ लिखा हुआ है. इसके कैप्शन में इलियाना ने लिखा था, “जल्द ही आ रहा है. मेरी नन्ही जान तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती.”

Ileana d'cruz ने कर ली है सगाई... बेबीमून पर मिस्ट्री मैन संग फ्लॉन्ट की रिंग... देखें फोटोज 6
Also Read: Gadar: क्या आपने कभी सोचा 9 जून को ही क्यों रिलीज हो रही है सनी देओल की ‘गदर’, कारण जान नहीं होगा यकीन

Next Article

Exit mobile version