Bihar: किशनगंज में झाड़ियों में छिपकर युवक का अवैध तरीके से ले रहे थे खून, नशेड़ी की सूचना पर दो धराये
किशनगंज में खुन का कारोबार करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. नशेड़ियों और लाचार लोगों को झांसे में लाकर अवैध तरीके से उनका खून खरीदने वाले गिरोह के सरगना और सदस्य को पकड़ा गया है.
किशनगंज में खून के अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे किशनगंज पुलिस के अभियान के बीच पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है. थानाध्यक्ष अमर प्रसाद और एएसआई संजय यादव ने मिलकर इस काले कारोबार का भंडाफोड़ शुक्रवार देर शाम किया.
एक नशेड़ी की निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सबसे पहले खून निकालने वाले सदस्य रुस्तम को एक यूनिट ताजा खून और सिरिंज व खून निकालने के समान के साथ पकड़ा. उस वक्त वह शहर के उत्तरपाली में बेथल मिशन स्कूल के समीप सुनसान इलाका के झाड़ियों में एक युवक का खून ले रहा था.
उसके बाद रुस्तम की निशानदेही पर खून एकत्रित कर सरगना तक पहुंचाने वाले सदस्य को पुलिस ने पश्चिमपाली से दबोचा. इसके मार्फ़त पुलिस ने चूड़ीपट्टी में लैब चलाने वाले बाबर को पकड़ा जो इनका मुख्य सरगना बताया जा रहा है. इस धंधे के तार और किससे जुड़े हैं इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.
थानाध्यक्ष अमर प्रसाद ने बताया कि इस मामले के भंडाफोड़ तक एसपी डॉ इनामुल हक द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि खून इकट्ठा करके पूर्णिया, कटिहार सहित समीपवर्ती बंगाल के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था. इस गिरोह के सम्पर्क में ज्यादातर स्मैक का नशा करने वाले नवयुवक थे. इसके अलावे लाचार और बेबस जरुरतमन्दों का भी खून खरीदा जाता था.
ये लोग खून देने वालों को 800 से 1500 रुपए तक देते थे. फिर इसको ऊंचे दामों पर डिमांड के हिसाब से किशनगंज और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे. थानाध्यक्ष अमर प्रसाद ने बताया कि यह भंडाफोड़ एक शुरुआत है. हमलोग जांच कर इस कारोबार से जुड़े और भी लोगों को पकड़ेंगे. फिलहाल खून के कारोबार करने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ करके किशनगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
Published By: Thakur Shaktilochan