फिर झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान, चतरा में धड़ल्ले से चल रहा अवैध क्लिनिक और नर्सिंग होम
चतरा में अवैध नर्सिंग होम और क्लिनिक का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग सब जानकर भी अनजान बना हुआ है. कार्रवाई नहीं होने से इन झोलाछाप डॉक्टरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. जिला में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर ने एक मासूम की जान ले ली.
चतरा, मो. तसलीम : एक बार फिर चतरा जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर ने मासूम की जान ले ली. इस बार मामला हंटरगंज थाना क्षेत्र के केदली गांव का हैं, जहां झोलाछाप ने एक ढाई साल के मासूम की जान ले ली. दरअसल, वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के राजहर गांव के रहने वाले छोटू यादव के ढाई साल के बेटे की तबीयत खराब थी. उसका इलाज केदली गांव में झोलाछाप डॉक्टर मदन कुमार कर रहे थे. लगभग एक सप्ताहब से बच्चे का इलाज किया जा रहा था. छोटू यादव सोमवार को अपने बच्चे का चेकअप करवाने के लिए केदली पहुंचे. झोलाछाप ने कुछ दवा दिया. साथ ही एक इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद पिता बच्चे को घर ले गए.
…फिर बच्चे की मौत
घर ले जाने पर बच्चे की स्थिति खराब होने लगी. तुरंत बच्चा को झोलाछाप के पास लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल में ही रोने लगे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता छोटू यादव का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे का गलत इलाज किया. उन्होंने बताया कि समय पर झोलाछाप ने अस्पताल भेजा जाता तो बच्चे की जान बच जाती.
धड़ल्ले से चल रहा अवैध नर्सिंग होम और क्लिनिक
बता दें कि चतरा में अवैध नर्सिंग होम और क्लिनिक का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. झोलाछाप बेखौफ होकर इलाज कर रहे हैं, जिससे आये दिन लोगों की जानें जा रहीं हैं. झोलाछाप मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग जानकार भी अनजान बना हुआ हैं. कार्रवाई नहीं होने से झोलाछाप डॉक्टरों का मनोबल बढ़ा हुआ हैं.
Also Read: झारखंड: नाबालिग प्रेमिका का कराया गर्भपात, पुलिस ने प्रेमी और झोलाछाप डॉक्टर को भेजा जेल