15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: नहीं थम रहा अवैध कोयला और बालू का कारोबार, धनबाद के मुगमा क्षेत्र में चार ट्रैक्टर जब्त

धनबाद के मुगमा क्षेत्र में अवैध कोयला और बालू माफिया के खिलाफ पुलिस, CISF और खनन विभाग की संयुक्त छापेमारी की गयी. इस दौरान चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया. वहीं, रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला लदे 12 चक्का ट्रक जब्त किया है.

Jharkhand News: धनबाद के मुगमा क्षेत्र में अवैध कोयला और बालू कारोबार नहीं थम रहा है. अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस, CISF और खनन विभाग की संयुक्त छापेमारी में तीन बालू और एक कोयला लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस मामले में चारों ट्रैक्टर के मालिक, चालक एवं संगठित गिरोह के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

मुगमा क्षेत्र से पकड़ाया कोयला लदा ट्रैक्टर

गुप्त सूचना के आधार पर CISF, पश्चिम बंगाल की टीम ने मंडमन एवं मुगमा क्षेत्र के अवैध उत्खनन स्थल से कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में अवैध कोयला लेकर ट्रैक्टर मुगमा क्षेत्र के किसी फैक्ट्री में खपाने जा रही है. इसी सूचना के आलोक में छापेमारी की गई और अवैध कोयला ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

बराकर नदी घाट से फिर शुरू हुई बालू लोडिंग

खनन विभाग एवं एमपीएल पुलिस ने संयुक्त रूप से बरबेंदिया बराकर नदी से अवैध रूप से बालू लेकर आ रही तीन ट्रैक्टर को पकड़ लिया है. टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक एवं मजदूर भाग खड़े हुए. तीनों ट्रैक्टर्स को एमटीएल ओपी में रखकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चलायी जा रही है.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां प्लेटफार्म पर यात्रियों को मिलती है अलग-अलग सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी में अवैध कोयला लदे 12 चक्का ट्रक जब्त

दूसरी ओर, रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत परसा बेड़ा चढ़ाई के पास सीसीएल हजारीबाग एरिया के सुरक्षा गश्ती दल ने अवैध कोयला लदे 12 चक्का ट्रक को जब्त किया है. ट्रक पर करीब 25 टन स्टीम कोयला लोड है. सुरक्षा विभाग ने ट्रक को ओपी पुलिस को सौंप दिया है. बताया गया कि एरिया के गश्ती दल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान परसाबेड़ा पहुंचा, तभी देखा कि चोपड़ा मोड़ की ओर से तेज रफ्तार में 12 चक्कर ट्रक नया मोड़ की ओर जा रहा था. उक्त कोयला जंगल से अवैध खनन कर लोड किया गया है. पुलिस ने चालक और ट्रक मालिक पर मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें