Jharkhand News: अवैध कोयला डिपो संचालक की दबंगई, ग्रामीणों को पीटा, फायरिंग कर दी धमकी, 35 टन कोयला जब्त

Jharkhand News: अवैध कोयला डिपो संचालक अमन और उसके गुर्गों ने कोयला नहीं गिराने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चार राउंड फायरिंग की. इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिपो से बाइक के अलावा करीब 35 टन कोयला जब्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2022 12:40 PM

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के मैथन ओपी क्षेत्र के कालीमाटी धौड़ा स्थित एक अवैध कोयला डिपो में चोरी का कोयला नहीं गिराने पर बुधवार की दोपहर करीब एक बजे संचालक अमन सिंह और उसके गुर्गों ने ग्रामीणों से जमकर मारपीट की. इसमें कुछ लोग घायल हो गये. अमन और उसके गुर्गों ने कोयला नहीं गिराने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चार राउंड फायरिंग भी की. इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिपो से बाइक के अलावा करीब 35 टन कोयला जब्त किया है.

आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़

सूचना मिलने पर धौड़ा और आसपास के गांवों के लोगों ने लाठी-डंडा के साथ डिपो पर धावा बोल दिया. लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोश देख डिपो संचालक और उसके गुर्गे भाग खड़े हुए. इस दौरान लोगों ने डिपो में खड़ी सात बाइक को ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. चारपहिया वाहन का शीशा तोड़ दिया. Âसूचना पर चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने डिपो से बाइक के अलावा करीब 35 टन कोयला जब्त किया है.

Also Read: Jharkhand News: 100 यूनिट फ्री बिजली देने के लिए JBVNL को सरकार देगी 2938 करोड़ रुपये

साइकिल और बाइक से ढोते हैं चोरी का कोयला

इसीएल के राजपुरा ओसीपी से बुधवार की सुबह पांच बजे काफी संख्या में लोग अवैध खनन का कोयला जमा कर साइकिल और बाइक से भट्ठा पर ले जाने के लिए लोड कर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और साइकिल व बाइक से कोयला ढोने वालों को उनके बताये डिपो में गिराने को कहा. साइकिल वालों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि दूसरे भट्ठों और नदी घाट पर कोयला गिराने से अधिक पैसा मिलता है. यह सुन डिपो संचालक के गुर्गों ने उनलोगों की पिटाई कर दी. तब मामला सलट गया.

Also Read: अब झारखंड के एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्र भी पढ़ सकेंगे विदेशों में, जानें क्या मिलेगी सुविधा

अवैध कोयला डिपो संचालक की दबंगई

ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर एक बजे डिपो संचालक 25-30 लोगों के साथ पहुंचा और रिवॉल्वर लहराते हुए धौड़ा के लोगों को कोयला नहीं गिराने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए तीन-चार राउंड फायरिंग की. मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा ने कहा कि अमन सिंह के डिपो से सात बाइक समेत 35 टन कोयला जब्त किया गया है. कुर्सी टेबल के साथ-साथ अन्य टूटे सामान मिले हैं. फायरिंग का सबूत नहीं मिला है. लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी, वहीं एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरवार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. अवैध कोयला कारोबार किसी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा. डिपो संचालक सहित अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version