जयनगर (कोडरमा): कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के केटीपीएस फोरलेन स्थित पंकज कुमार यादव (पिता रामेश्वर यादव) के नए मकान में चल रही अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है़ पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है़ मौके से भारी मात्रा में स्टीकर, बोतल सील करने का कॉक, स्प्रिट, अंग्रेजी शराब बनाने का रंग पाउडर, केमिकल लिक्विड व बोतल बरामद किया गया है़
सरगना समेत ये आरोपी किए गए हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज कुमार यादव (पिता रामेश्वर यादव), मकान मालिक डुमरडीहा जयनगर के विपिन कुमार यादव (पिता इंद्रदेव यादव), कुमहलवा रजौली जिला नवादा के पवन कुमार यादव (पिता शंकर यादव), चेचाई थाना कोडरमा के पवन पासवान (पिता जगदेव कुमार पासवान), चेचाई थाना कोडरमा के संदीप यादव (पिता विजय यादव) एवं बदडीहा थाना कोडरमा के महेश यादव (पिता स्व राधे यादव) शामिल हैं. इसके अलावा तीन्य अन्य की तलाश जारी है.
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि 8 जून की रात्रि 11 बजे वे अपने हवलदार विनय रविदास के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे. उन्हें पंकज के मकान में कुछ गतिविधि संदिग्ध नजर आयी. नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि वहां नकली अंग्रेजी शराब बनाई जा रही है़ उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी़ इसके बाद मकान की घेराबंदी कर छापामारी की. घर में प्रवेश कर बीच वाले कमरे से निकलकर दो युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पंकज कुमार यादव व विपिन कुमार यादव बताया. इन्हें मौके पर से ही गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर पवन कुमार यादव, पवन पासवान, संदीप यादव, महेश यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा रवि पंडित (पिता संजय पंडित, चितरकोली, रजौली नवादा), सुभाष कुमार पंडित एवं मंटू कुमार (दोनों रजौली, नवादा, बिहार) की तलाश जारी है़
पंकज कुमार यादव है गिरोह का सरगना
गिरोह का सरगना पंकज कुमार यादव बताया जाता है़ गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यहां नकली शराब बनाकर रजौली नवादा के रास्ते से बिहार भेजी जाती थी. जिस दिन कोडरमा जिले में शराब की दुकानें बंद रहती थीं, उस दिन अपनी दुकान के माध्यम से भी इलाके में शराब बेचते थे. पुलिस ने मामले में आवश्यक पूछताछ व कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया़
ये सामान हुए बरामद
पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से खाली बोतल सेंग्राम क्वालिटी लिखा हुआ 375 एमएल 50 पीस, रॉयल स्टैग 375 एमएल का सील पैक 7 बोतल, कत्था रंग का बोतल सील करने वाला 44 पैकेट, कत्था कलर का रॉयल स्टैग लिखा सील करने वाला 170 पीस, ब्लू रंग का बोतल सील करने वाला प्लास्टिक ढक्कन इमपैरियम ब्लू 160 पीस, बोतल सील करने वाला क्रीम कलर का मोटा कागज कवर दो पीस, सील बोतल का ढक्कन पर चिपकाने वाला 4 पीस, गोल्डन कलर स्टीकर, जिसमें झारखंड उत्पाद लिखा है एक पीस, ब्लू गैलेन में 35 लीटर स्पिरिट, अंग्रेजी शराब बनाने का रंग पाउडर व हरे रंग का प्लास्टिक बोतल व केमिकल लिक्विड बरामद किया गया है.