Jharkhand news: कोडरमा के डोमचांच थाना पुलिस ने चंचाल पहाड़ी के पास से अवैध विस्फोटक बरामद किया है. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. बरामद विस्फोटक में तीन कार्टून में रखा 590 पीस आइडियल पॉवर जेल शामिल है.
डोमचांच थाना प्रभारी शशिकांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चंचाल पहाड़ी के कच्चे रास्ते के किनारे विस्फोटक सामग्री रखा है. सूचना पर तत्काल गश्ती दल ने वहां छापामारी की, तो कच्ची सड़क के किनारे आम के पेड़ के नीचे तिरपाल से ढंका संदिग्ध वस्तु दिखाई दिया. जब उक्त तिरपाल को हटाकर देखा गया तो उसमें विस्फोटक मिला.
Also Read: कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसा, टेलर ने बाइक को लिया चपेट में, 2 बच्चों की मौत
पुलिस को यहां से तीन पेटी में अवैध विस्फोटक सामग्री लावारिस हालत में पड़े मिली. उक्त विस्फोटक कहां से आया था और किसे सप्लाई दिया जाना था इसकी जांच चल रही है. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मालूम हो कि चंचाल पहाड़ी के समीप कुछ पत्थर खदान संचालित हैं. इन खदानों में इन विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया जाता है. छापामारी दल में एसआई विकास पासवान सहित पुलिस बल शामिल था.
Posted By: Samir Ranjan.