लोहरदगा में पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 227 शराब की बोतल बरामद

शराब के अवैध धंधे के मिनी फैक्ट्री से उत्पाद विभाग को 227 बोतल शराब विभिन्न प्रकार के खाली बोतल और रैपर बरामद किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 12:39 PM
an image

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज : लोहरदगा थाना क्षेत्र में शराब के अवैध धंधे पर उत्पाद विभाग का चाबुक चला है. अरुणाचल प्रदेश में निर्मित शराब को कुड़ू में बॉटलिंग करते हुए विभिन्न प्रकार के ब्रांड का शराब बनाकर बाजार में ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा था. उत्पाद आयुक्त को मिली सूचना के बाद उत्पाद विभाग रांची और लोहरदगा की टीम ने एक साथ कुड़ू बाजारटांड़ में छापामारी करते हुए बॉटलिंग के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. शराब के अवैध धंधे के मिनी फैक्ट्री से उत्पाद विभाग को 227 बोतल शराब विभिन्न प्रकार के खाली बोतल और रैपर बरामद किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार उत्पाद आयुक्त को सूचना मिली थी कि कुरु थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में अरुणाचल प्रदेश में निर्मित शराब की एक बड़ी खेप पहुंची. शराब को कुड़ू में बाटलिंग करते हुए आरएस, बी सेवन, मेकडेवेल और अन्य ब्रांड की शराब बनाकर कुड़ू और आसपास के होटलों में आपूर्ति की जानी है. उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके साथ ही लोहरदगा के उत्पाद दरोगा प्रदीप करमाली के नेतृत्व में दूसरी टीम का गठन किया. दोनों ही टीमों के द्वारा एक साथ बाजारटांड़ से पीछे बरहनिया के एक अर्ध निर्मित कमरे में छापामारी शुरू की गई. कमरे का दरवाजा खुलते ही उत्पाद विभाग के अधिकारियों के चेहरे पर रौनक खिल गई. ब्रांडेड शराब को बरामद किया गया.

उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव ने बताया कि छापामारी में शराब की 227 बोतल बरामद किया गया. निर्मित शराब को बिहार और कुड़ू के आसपास भेजने की तैयारी. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुड़ू मै शराब का अवैध धंधा चल रहा. छापामारी शुरू होते ही अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

छापामारी दल में उत्पाद विभाग रांची के अवर निरीक्षक आशीष पांडे, अभिषेक आनंद, अमित गुप्ता, ललित सोरेन, निलेश सिन्हा और लोहरदगा उत्पाद विभाग से अवर निरीक्षक प्रदीप करमाली, राजकुमार महतो तथा उत्पाद विभाग के जवाब शामिल थे. उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव ने बताया कि शराब अरुणाचल प्रदेश से कुड़ू पहुंचती थी यहां से बाटलिंग करते हुए विभिन्न प्रकार के ब्रांड का शराब बनाकर दूसरे स्थानों पर ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा था. शराब के इस अवैध धंधे में एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. एक आरोपी अमर गुप्ता को हिरासत में लिया गया है. उत्पाद विभाग मामले की जांच कर रही है कि कैसे अरुणाचल प्रदेश से शराब की बड़ी खेप कुड़ू पहुंची थी. धंधे में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है. जल्दी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Also Read: Mission Admission:11वीं में नामांकन को लेकर भाग-दौड़ शुरू, इतने प्रतिशत अंक लाने वालों का होगा डायरेक्ट एडमिशन

Exit mobile version