पूर्वी सिंहभूम के धलभूमगढ़ में अवैध शराब गिरोह का खुलासा, घाटशिला से सरगना हुआ गिरफ्तार

पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली. अवैध शराब की खेप के साथ इस गिरोह का सरगना पुलिस के गिरफ्त में है. एक लाख रुपये मूल्य के करीब 216 अवैध शराब की बोतल बरामद की गयी. पुलिस ने सरगना समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Samir Ranjan | September 8, 2022 9:15 PM
an image

Jharkhand Crime News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत धालभूमगढ़ थाना की पुलिस को अवैध विदेशी शराब के गिरोह का भंडाफोड़ करने के साथ-साथ भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद करने में सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चाकुलिया मोड़ पर चेकनाका लगाकर अवैध शराब की खेप का पकड़ा. वहीं, इस गिरोह के सरगना को घाटशिला से गिरफ्तार किया गया.

चेकनाका लगाकर पुलिस ने कार को रोक

थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब घाटशिला से चाकुलिया की ओर ले जाया जा रहा है. इसके बाद ही पुलिस ने धालभूमगढ़ चौक के पास चाकुलिया मोड़ में चेक नाका लगा दिया. जहां से एक कार (JH 05 AG 5197) में 18 पेटी में 216 बोतल अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी गयी. कार पर दो व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक भागने में सफल रहा. दूसरा व्यक्ति जो कार चला रहा था नया बाजार चाकुलिया निवासी नागेश्वर सिंह उर्फ बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम में एएसआई मोबिन खान, बालमुकुंद वर्मा एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.

घाटशिला से पकड़ाया सरगना

गिरफ्तार नागेश्वर सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने घाटशिला के डाहिगोड़ा से अवैध शराब कारोबार के सरगना बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को उत्पाद अधिनियम तथा भादवि की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

Also Read: Indian Railways News: बोकारो के चंद्रपुरा स्टेशन के पास दो हिस्से में बंटे मालगाड़ी के डिब्बे, देखें Pics

कई वर्षों से चल रहा था अवैध शराब का धंधा

थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 5-6 वर्षों से अवैध शराब का धंधा चल रहा है. इसकी पैकिंग घाटशिला के दाहिगोड़ा में होती है. लेवलिंग करने के बाद इन्हें पेटियों में भरकर भेजा जाता है. शराब की बोतलों के लेवल पर फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश, ड्यूटी नोटपैड इन चंडीगढ़, नॉट फॉर सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ है. नागेश्वर सिंह पहले भी अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है.

Exit mobile version