बरेली में चुनाव आते ही बढ़ी अवैध शराब की तस्करी, 7 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
बरेली की बारादरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा मार्का की सात पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
Bareilly News: यूपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए प्रत्याशी मतदाताओं को शराब परोसने लगे हैं. जिसके चलते दूसरे प्रदेशों से भी सस्ती और अच्छी शराब मंगाई जा रही है. बुधवार को बरेली की बारादरी थाना पुलिस ने दो लोगों से हरियाणा मार्का की सात पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार शहर की बारादरी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान फरीदपुर थाने के मुहल्ला कानून गोयान निवासी सुभाष यादव और बिथरी चैनपुर थाने के गांव कचोली निवासी अनिल कुमार को हरियाणा मार्का की सात पेटी अंग्रेजी शराब यानी 84 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस में शराब को जब्त कर सुभाष यादव और अनिल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Also Read: सपा छोड़ भाजपा की सहयोगी अपना दल के हुए पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, चायल से लड़ेंगे चुनाव
आरोपियों ने पूछताछ में पहले भी हरियाणा से अंग्रेजी शराब लाकर चुनाव में खपत की बात बताई है. बरेली के पुलिस अफसरों ने हरियाणा के अफसरों से बात कर यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है. वहीं इस मामले में और भी कई सनसनीखेज खुलासे होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद